scriptशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को सरकार भारत रत्न से करे विभूषित, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उठाई मांग | Government should honor Swami Swaroopanand with Bharat Ratna | Patrika News
प्रयागराज

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को सरकार भारत रत्न से करे विभूषित, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उठाई मांग

आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने केंद्र सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई बड़े आंदोलनों के जरिए समाज को ताकत दी थी। ऐसे धर्म प्रचारक को भुलाया नही जा सकता है। उन्हें हर कोई याद करें इसीलिए यह सम्मान देना चाहिए।

प्रयागराजSep 14, 2022 / 03:29 pm

Sumit Yadav

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को सरकार भारत रत्न से करे विभूषित, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उठाई मांग

शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को सरकार भारत रत्न से करे विभूषित, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उठाई मांग

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी ने ब्रह्मलीन स्वामी स्वरूपानंद को भारत रत्न से विभूषित करने की मांग की है। अखाड़ा परिषद की ओर से यह मांग किया गया कि द्वारका-शारदा एवं ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य रहे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को मरणोपरांत भारत रत्न देने से सम्मानित किया जाए। वह धर्म प्रचार के कार्यों, आंदोलनों में अपना पूरा जीनव लगा दिया।
केंद्र सरकार से की मांग

आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी महाराज ने केंद्र सरकार से मांग की है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई बड़े आंदोलनों के जरिए समाज को ताकत दी थी। ऐसे धर्म प्रचारक को भुलाया नही जा सकता है। उन्हें हर कोई याद करें इसीलिए यह सम्मान देना चाहिए।
सनातन धर्म को पहुंचाया उचाईयों तक

आखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि शंकराचार्य ने सनातन धर्म की ध्वजा को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना समूचा जीवन लगा दिया। वह आखिरी सांस तक सनातन धर्म के का संरक्षण, संवर्धन के लिए संघर्ष करते रहे। चाहे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन रहा हो या फिर शिरडी साईं मंदिर और ईस्कान मंदिर विवाद, वह हमेशा सनातनी हिंदू समाज के विकास और रक्षा के लिए संघर्षरत रहे।
यह भी पढ़ें

बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, प्रयागराज व लखनऊ की करोडों की तीन संपतियां हुई कुर्क

इसके साथ ही वह गंगा को राष्ट्रीय नदी का दर्जा भी दिलाया और अविरल-निर्मल धारा के लिए देशव्यापी आंदोलन चलाया था। आंदोलन किए और जेल की भी यात्राएं कीं। इस तरह के महान संत को भारत रत्न से विभूषित किया जाना चाहिए। इससे संत समाज का गौरव बढ़ेगा। स्वामी को भारत रत्न को विभूषित किया जाए इस क्षेत्र में अखाड़ा परिषद समूह के सभी संत मांग करते हैं।

Home / Prayagraj / शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद को सरकार भारत रत्न से करे विभूषित, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने उठाई मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो