scriptरेलवे स्टेशनों पर अब शुरू होगी कोच मित्र सेवा, इन यात्रियों को मिलेगी इसकी सुविधा | Indian railway will Started Coach Friend Service for old and Disable | Patrika News
प्रयागराज

रेलवे स्टेशनों पर अब शुरू होगी कोच मित्र सेवा, इन यात्रियों को मिलेगी इसकी सुविधा

राजधानी, गोरखपुर, कामाख्या समेत कई ट्रेनों की जल्द बढ़ेगी रफ्तार, जुलाई माह से प्लेटफार्म 11 पर दौड़ेंगी वीआईपी ट्रेनें
 

प्रयागराजApr 14, 2018 / 10:00 am

sarveshwari Mishra

Indian Railway

Indian Railway

इलाहाबाद. सिटी साइड के वीआईपी प्लेटफार्म नम्बर एक की तरह जल्द ही सिविल लाइंस की ओर बनकर तैयार होने वाला प्लेर्टफार्म 11 भी वीआईपी होगा। जहां जल्द ही वीआईपी ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए कोच मित्र ऐप की शुरूआत जल्द ही होगी। इसकी जानकारी देते हुए इलाहाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) संजय कुमार पंकज ने बताया। उन्होंने बताया कि प्लेर्टफार्म लगभग बनकर तैयार होने को है, जुलाई से प्लेटफार्म पर ट्रेनें दौड़नी शुरू हो जायेगी। जिसमें मुम्बई दूरंतो, तुलसी एक्सप्रेस, वैष्णोधाम एक्सप्रेस, शिवगंगा एक्सप्रेस वाराणसी दिल्ली, मंड़ुआडीह, चौरा-चौरी एक्सप्रेस आदि चलायीं जायेंगी।
वही आने वाले समय में जैसे रेलवे के एलएचवी ट्रैक बेहतर होते जायेंगे, वैसे वैसे ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी की जायेगी। जल्द ही राजधानी, अगरतला राजधानी, गोरखपुर एक्सप्रेस, कामाख्या एक्सप्रेस, बान्द्रा आदि की रफ्तार बढ़ाकर 130 कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही हमसफर ट्रेन चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि मंडल में रेल की आय 7 हजार 600 करोड़ रही है। जिसमें विभाग ने 2750 करोड़ रूपये खर्च किए हैं। वहीं रेलवे ने 126 किमी रेलवे ट्रैक का कार्य पूरा किया है। सफाई और सुरक्षा को लेकर 364 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं। इलाहाबाद मंडल इन कार्यों में सबसे बेहतर रहा है। प्लेटफार्मों में जल्द ही स्टील के बेंच लगाने का काम भी पूरा हो जायेगा। जिससे यात्रियों को बैठने में आसानी हो सके। इसी प्रकार पानी की टंकी का कार्य तेजी से चल रहा है, जो माह अक्टूबर तक पूरा हो जायेगा। मलहरा क्रासिंग का भी शुरू कर दिया गया, जिसके पूरे होने से नैनी की समस्या दूर हो जायेगी। वहीं इलाहाबाद से बम्हरौली तक फोर लाइन की परियोजना पर काम चल रहा है। यह परियोजना तकरीबन 500 करोड़ की है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि प्रयागराज समेत कई ट्रेनों के कोचों को उत्कृष्ट किया जा रहा है। जिसके लिए 60 लाख रूपये खर्च हो रहे हैं। प्रयागराज, दूरंतों समेत कई ट्रेनों में कोच ऐप की व्यवस्था होगी, जिससे ऐप की मदद से यात्रियों को सफाई समेत अन्य मदद दी जा सके। कोच में दिव्यांगों के चढ़ने के लिए रैम्प की व्यवस्था की जायेगी, जिसका ट्रायल सोमवार से स्टेशनों में शुरू होगा। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ए.के द्विवेदी, एनामुल हक, अनुराग कुमार गुप्ता, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अंशु पाण्डेय, वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता धनंजय सिंह, वरि. मंडल बिजली अभियंता पी.के यादव एवं वरि. जनसंपर्क अधिकारी अमन वर्मा रहे।
By- Prasoon pandey

Home / Prayagraj / रेलवे स्टेशनों पर अब शुरू होगी कोच मित्र सेवा, इन यात्रियों को मिलेगी इसकी सुविधा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो