scriptजानिए शुभ मुहूर्त में कौन दिग्गज नेता कहा करेंगे मतदान | Know veteran leader will polling in the auspicious muhurat | Patrika News
प्रयागराज

जानिए शुभ मुहूर्त में कौन दिग्गज नेता कहा करेंगे मतदान

लोकसभा चुनाव का छठवां चरण

प्रयागराजMay 11, 2019 / 10:29 pm

प्रसून पांडे

प्रयागराज। लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होने जा रहा है। देश की वीआईपी सीट फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर भी मतदान होना है। जहां कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। जिले की दोनों सीटों ने देश को प्रधानमंत्री दिया है।अब देखना है कि यहां की जनता किसे अपना नेता चुनती है। प्रदेश सरकार के कई मंत्री और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल प्रयागराज में मतदान करेंगे।

यह भी पढ़ें

प्रियंका गांधी के इस कदम की सरहना उनके पुरखों के शहर में भी खूब रही

फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की उम्मीदवार केशरी देवी पटेल शुभ मुहूर्त में अपना मतदान करने पहुंचेंगी। वही अन्य नेताओं ने भी अपने आचार्यों से मुहूर्त और समय की जानकारी ली है।

-महामहिम केसरीनाथ त्रिपाठी जी राज्यपाल पश्चिम बंगाल मतदान करने का समय 10:00 बजे प्रातः गर्ल्स हाई स्कूल सिविल लाइंस

-केशव प्रसाद मौर्य जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 8:00 बजे प्रातः ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस
-सिद्धार्थ नाथ सिंह जी स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार 8:00 बजे प्रातः ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस

-नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी स्टांप एवं पंजीयन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रातः 8:00 बजे ठाकुर दीन बालिका विद्यालय
-अभिलाषा गुप्ता नंदी महापौर प्रयागराज प्रातः 8:00 ठाकुर दीन बालिका विद्यालय

-डॉ नरेंद्र कुमार सिंह और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रातः 9:00 प्रयाग महिला विद्यापीठ सिविल लाइंस

-केसरी देवी पटेल प्रत्याशी फूलपुर लोकसभा बारा विधानसभा में मतदान करेंगी दोपहर बाद
-डॉ रीता बहुगुणा जोशी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रत्यासी इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र आप लखनऊ से मतदाता हैं

-हर्ष बाजपेई विधायक शहर उत्तरी सायंकाल 5:30 बजे सेवा समिति विद्या मंदिर रामबाग

-अवधेश गुप्ता अध्यक्ष महानगर भारतीय जनता पार्टी प्रातः 7:00 नगर पालिका विद्यालय बख्तियारी कटरा

Home / Prayagraj / जानिए शुभ मुहूर्त में कौन दिग्गज नेता कहा करेंगे मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो