scriptजन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे | Krishna Kanhaiya will sit on a silver cradle on Janmashtami with a mur | Patrika News
प्रयागराज

जन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे

प्रयागराज के बाजारों में कृष्ण कन्हैया के लिए खरीददारी करने के लिए चौक, शाहगंज, जानसेनगंज समेत शहर के अन्य बाजारों में बाल गोपाल के शृंगार के सामानों को खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कान्हा भक्तों में इस बार जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रयागराजAug 18, 2022 / 03:52 pm

Sumit Yadav

जन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे

जन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे

प्रयागराज: जन्माष्टमी पर्व को लेकर संगमनगरी में बाजार सज कर तैयार हो गया है। हर तरफ दुकानों पर बाल-गोपाल के कपड़े समेत कई सजावटी श्रृंगार के सामग्री की बिक्री हो रही है। कान्हा के लिए इस बार आकर्षक सोने की बांसुरी, रंग बिरंगे ड्रेस, मुकुट, माखन की मटकी और सबसे खास उनके लिए झूले लाए गये हैं। लड्डू गोपाल को हर सुविधा मिले इसके लिए बैटरी वाला कूलर और मच्छर से बचाने के लिए स्प्रे भी बाजारों में खूब बिक रहा है। जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजारों में सुबह से लेकर शाम तक खरीददारी करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमा है।
खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

प्रयागराज के बाजारों में कृष्ण कन्हैया के लिए खरीददारी करने के लिए चौक, शाहगंज, जानसेनगंज समेत शहर के अन्य बाजारों में बाल गोपाल के शृंगार के सामानों को खरीदने के लिए दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कान्हा भक्तों में इस बार जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
आकर्षित कर रहे हैं रंग-बिरंगे कपड़े

इस बार बाजार में बाल गोपाल के लिए तरह-तरह के कपड़े लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। पिछले साल कोरोना की वजह से बिक्री कम हुई थी लेकिन इस साल दुकानदारों को 25 फीसदी बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है। इस बार कई तरह के झूले मार्केट में आए है। सोने- चांदी समेत पीतल के झूले कान्हा के लिए खास है। कान्हा के लिए पलंग 150 से 200 रुपये तक में है। लकड़ी के डिजाइनर झूले 1500 तक तो पीतल व चांदी झूले छह हजार रुपये तक में हैं।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज में गंगा-यमुना बढ़ने से कई इलाकों में घुसा पानी, घर छोड़ने को मजबूर हुए लोग

रत्न जड़ित मुकुट है सबसे खास

ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण कन्हैया के लिए विशेष रूप से श्रृंगार तैयार किया गया है। कृष्ण कन्हैया के लिए आभूषण में रत्न जड़ित मुकुट लोगों को खूब भा रहे हैं। इसके अलावा दो ग्राम सोने की बांसुरी 11 से 25 हजार रुपये तक में है। चांदी के 100 ग्राम से 250 ग्राम तक के सिंहासन की खूब डिमांड है। साथ में चांदी के सिंघासन का भारी डिमांड है।

Home / Prayagraj / जन्माष्टमी पर चांदी के पालने पर सोने की मुरली लिए और रत्न जड़ित मुकुट पहने विराजेंगे कृष्ण कन्हैया, मच्छर से बचाने के लिए आया स्प्रे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो