scriptRaju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद | Mafia shooter Abdul Kavi reveals secrets of mafia, arms and bombs buri | Patrika News
प्रयागराज

Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद

Raju pal case:कोर्ट के आदेश पर लखनऊ कारागार से अब्दुल कवि को कौशाम्बी लाया गाय था। और 36 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमे 6 तमंचे 315 बोर,32 बोर की रिवाल्वर,और 25 बम बरामद हुए है।इनके अलावा जंग लगे हुए 4 तमंचे 315 बोर, कारतूस 85,और 9 तमंचे 312 बोर के मिले है

प्रयागराजJun 06, 2023 / 10:16 am

Sachin Prajapati

Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद

अतीक के शूटर अब्दुल कवि

राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर बम और और असलहो का जखीरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। 36 घंटे की रिमांड में अब्दुल कवि ने बताया की अपने भखंडा इस्थित घर के बाहर असलहे गाड़ रखा है। जिसके बाद पुलिस ने कवि निशान देहि पर असलहों और बमों को बरामद कर लिया है।
राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि पुलिस को 18 साल से चकमा दे रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद उसने 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कौशाम्बी की सरायअकिल कोतवाली में अब्दुल कवि के खिलाफ राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाने और जान लेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद हत्यारों को पनाह देने की खबर भी मिली थी। 3 मार्च को पुलिस ने इसके घर छापेमारी की थी,लेकिन कोई नहीं मिला था। अब्दुल कवि ने अपने घर की दीवारों में भी असलहे छुपा रखे थे। जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। अब्दुल कवि का सराय अकिल कोतवाली में मुकदमा दर्ज था। जिसे लेकर कौशाम्बी पुलिस ने इसकी रिमांड मांगी थी।

Home / Prayagraj / Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो