Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद
प्रयागराजPublished: Jun 06, 2023 10:16:12 am
Raju pal case:कोर्ट के आदेश पर लखनऊ कारागार से अब्दुल कवि को कौशाम्बी लाया गाय था। और 36 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमे 6 तमंचे 315 बोर,32 बोर की रिवाल्वर,और 25 बम बरामद हुए है।इनके अलावा जंग लगे हुए 4 तमंचे 315 बोर, कारतूस 85,और 9 तमंचे 312 बोर के मिले है


अतीक के शूटर अब्दुल कवि
राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर बम और और असलहो का जखीरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। 36 घंटे की रिमांड में अब्दुल कवि ने बताया की अपने भखंडा इस्थित घर के बाहर असलहे गाड़ रखा है। जिसके बाद पुलिस ने कवि निशान देहि पर असलहों और बमों को बरामद कर लिया है।