scriptMafia shooter Abdul Kavi reveals secrets of mafia, arms and bombs buri | Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद | Patrika News

Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद

locationप्रयागराजPublished: Jun 06, 2023 10:16:12 am

Submitted by:

Sachin Prajapati

Raju pal case:कोर्ट के आदेश पर लखनऊ कारागार से अब्दुल कवि को कौशाम्बी लाया गाय था। और 36 घंटे की पूछताछ के बाद पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। जिसमे 6 तमंचे 315 बोर,32 बोर की रिवाल्वर,और 25 बम बरामद हुए है।इनके अलावा जंग लगे हुए 4 तमंचे 315 बोर, कारतूस 85,और 9 तमंचे 312 बोर के मिले है

Raju pal case: माफिया के शूटर अब्दुल कवि ने खोले माफिया के राज,जमीन में गड़े हुए असलहो और बम का जखीरा बरामद
अतीक के शूटर अब्दुल कवि
राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर बम और और असलहो का जखीरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। 36 घंटे की रिमांड में अब्दुल कवि ने बताया की अपने भखंडा इस्थित घर के बाहर असलहे गाड़ रखा है। जिसके बाद पुलिस ने कवि निशान देहि पर असलहों और बमों को बरामद कर लिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.