scriptबाहुबली अतीक अहमद के साथ कई बड़े नौकरशाह सीबीआई के फंदे में ! अतीक के रियल स्टेट कारोबार में लगाया है पैसा | Many big bureaucrats in CBI trap with Atik Ahmed | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली अतीक अहमद के साथ कई बड़े नौकरशाह सीबीआई के फंदे में ! अतीक के रियल स्टेट कारोबार में लगाया है पैसा

-सीबीआई पहली बार अतीक के मामलों की इस तरह खंगाल रही है कुंडली -भाई असरफ सहित बेटे उमर की तलाश में है सीबीआई -अतीक के सामराज्य को बचाने की चुनौती

प्रयागराजAug 09, 2019 / 10:44 am

प्रसून पांडे

बाहुबली अतीक

atiq ahmad

प्रयागराज। बाहुबली अतीक अहमद के देवरिया जेल कांड की जांच सीबीआई कर रही है । अतीक के घर और कार्यालय के बाद अब अतीक अहमद एंड कंपनी के रियल एस्टेट के कारोबार को सीबीआई खंगाल रही है । सीबीआई अतीक के जमीन के सौदों पर भी अपनी नजर बनाए हुए है । अतीक और उनके करीबियों की नामी बेनामी संपत्तियां सीबीआई के रडार पर है । अतीक अहमद के रियल एस्टेट में निवेश के स्रोत भी सीबीआई की जांच के अहम पहलू है । अतीक के साथ प्रॉपर्टी के कारोबार करने वाले कई बड़े नेता और अतीक के रियल स्टेट के धंधे में पैसा लगान वाले कई नौकरशाह अब सीबीआई के फंदे में आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –बाहुबली अतीक अहमद के बंगले पर सीबीआई का छापा ,चालीस अधिकारी खंगाल रहे दस्तावेज

बताया जाता है अतीक अहमद शुरुआती समय में रेलवे के स्क्रैप में कारोबार किया करते थे । बाद में अतीक एंड कंपनी एंड कंपनी ने जमीन से जुड़े कारोबार और रियल स्टेट में अपना हाथ आजमाया । कहा जाता है कि अतीक ने इस रियल स्टेट के धंधे में बेशुमार दौलत कमाई है । शहर के खुल्दाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर अतीक को पुलिस ने सक्रीय इंटरस्टेट गैंग का सरगना (आईएस 227) घोषित कर रखा है । जिसका अपराध डरा धमकाकर जमीन हड़पना है। योगी सरकार में में भू माफियाओं की लिस्ट में अतीक अहमद एंड कंपनी जिले के नंबर एक भूमाफिया घोषित किए गए हैं ।अतीक पर प्रयागराज सहित आसपास के जिलों में जबरन कम दामों में जमीन को खरीद लेना और कई गुना दामों में जमीन को बेचने का कारोबार का आरोप है।
इसे भी पढ़े –बाहुबली अतीक अहमद के यहां सीबीआई ने की बड़ी गिरफ्तारी,लाखों की नगदी सहित अहम दस्तावेज कब्जे मे

लखनऊ की रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल को अगवा कर देवरिया जेल में पीटने और उनकी पांच कंपनियों पर जबरन कब्जा करने के मुकदमे की जांच सीबीआई कर रही है। जिसमें अतीक और उनके करीबियों की जमीन के सौदे की कुंडली खंगाली जा रही है।सीबीआई को पता चला है कि प्रयागराज, लखनऊ ,कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद समेत कई अन्य महानगरों में मॉल होटलों और इमारतों में अतीक अहमद का पैसा लगा है।देश भर के दर्जनों ग्रुप हाउसिंग में अतीक एंड कंपनी की हिस्सेदारी है।
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद से डरे कई बड़े बिल्डरों ने सीबीआई को कई अहम दस्तावेज और जानकारियां दी है।17 जुलाई को अतीक घर और दफ्तर सहित उनके करीबियों के घरों पर छापेमारी के दौरान सीबीआई को जमीनी कागजात तो और रियल स्टेट के दस्तावेज बरामद हुए थे। सूत्रों की मानें तो सीबीआई के निशाने पर मुस्लिम ,इमरान, अच्छे रफात, शेख अबरार ,और उनके साले जकी समेत 15 से ज्यादा स्थानी करीबी शामिल है ।और यह वही लोग हैं जिनके खिलाफ अतीक अहमद के साथ शहर के खुल्दाबाद थाने सहित अन्य थानों में गुंडागर्दी धमकी देकर जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज है।

Home / Prayagraj / बाहुबली अतीक अहमद के साथ कई बड़े नौकरशाह सीबीआई के फंदे में ! अतीक के रियल स्टेट कारोबार में लगाया है पैसा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो