scriptअप्रैल से “हमसफर” के साथ चलेंगी एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत | Many special trains with Humsafar Express will start from April | Patrika News
प्रयागराज

अप्रैल से “हमसफर” के साथ चलेंगी एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

डीआरएम ने कहा अप्रैल में शुरू होने जा रही हमसफर एक्सप्रेस

प्रयागराजMar 29, 2018 / 01:07 pm

अभिषेक श्रीवास्तव

Hamsafar Express

हमसफर एक्सप्रेस

इलाहाबाद. हमसफर एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे यात्रियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच अप्रैल में चलाने की तैयारी हो चुकी है। अप्रैल मंे यात्रियों को हमसफर के साथ कई स्पेशल ट्रेनों की भी सौगात रेलवे दे रहा है। स्पेशल ट्रेनों के चलने से यात्रियों को लंबी वेटिंग से काफी राहत मिलेगी।

आधुनिक सुविधाओं के साथ हमसफर एक्सप्रेस पिछले काफी दिनों सूबेदारगंज स्टेशन पर खड़ी है। इलाहाबाद डीआरएम संजय कुमार पंकज ने बताया कि हमसफर एकस्पे्रस अप्रैल से चलेगी। ट्रेन चलाने की तारीख इसी सप्ताह घोषित किया जा सकता है। हमसफर एक्सप्रेस के सम्बंध मंे इस सप्ताह उच्चाधिकारियों की बैठक होने जा रहा है।

मालूम हो कि एलएचबी कोच के साथ चलने वाली इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान दिया गया है। हमसफर मंे 23 में से 20 कोच एसी थ्री के हैं जबकि अन्य तीन पाॅवर कोच हैं। हर बर्थ में सीसीटीवी के अलावा लैपटाॅप, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, रीडिंग लैंप की सुविधा प्रदान की गई है। इस ट्रेन का अभी केवल कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है।

अप्रैल से यात्रियों को कई स्पेशल ट्रेनों की सौगात

ट्रेनों में काफी भीड़ और लंबी वेटिंग को देखते हुए रेलवे अप्रैल से कई स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। यात्रियों को स्पेशल ट्रेनों का लाभ इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से मिल सकेगा। ये स्पेशल ट्रेनें एक निश्चित समय के लिए चलाई जा रही हैं। इसमें लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (01115) प्रत्येक रविवार 8 अप्रैल से 24 जून तक चलेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01116) 9 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

लोकमान्य तिलक-मंडुवाडीह स्पेशल (01087) 5 अप्रैल से 21 जून तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक स्पेशल (01088) प्रत्येक गुरूवार 5 अप्रैल से 21 जून तक चलेगी। लोकमान्य तिलक-गोरखपुर (01117) प्रत्येक बुधवार 11 अप्रैल से 13 जून तक चलेगी। गोरखपुर- लोकमान्य तिलक (01118) प्रत्येक गुरूवार 12 अप्रैल से 14 जून तक चलेगी।

लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01055) बुधवार 6 जून को चलेगी। वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01056) गुरूवार 10 मई को चलेगी। पुणे-मंडुवाडीह (01455) प्रत्येक शुक्रवार 5 अप्रैल से 15 जून तक चलेगी। मंडुवाडीह-पुणे (01456) प्रत्येक शनिवार 7 अप्रैल से 16 जून तक चलेगी। पुणे-पटना (01349) प्रत्येक मंगलवार 10 अप्रैल से 31 जुलाई तक चलेगी।

पटना-पुणे (01350) प्रत्येक बुधवार 11 अप्रैल से 1 अगस्त तक चलेगी। सिकंदराबाद-रक्सौल (07091) प्रत्येक बुधवार 4 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। रक्सौल-सिकंदराबाद (07092) प्रत्येक शनिवार 7 अप्रैल 30 जून तक चलेगी। अहमदाबाद-पटना (09411) प्रत्येक मंगलवार 17 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। पटना-अहमदाबाद (09412) प्रत्येक बुधवार 18 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।

लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01101) प्रत्येक मंगलवार 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01102) प्रत्येक मंगलवार 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी। लोकमान्य तिलक-वाराणसी (01169) प्रत्येक शुक्रवार 6 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। वाराणसी-लोकमान्य तिलक (01170) प्रत्येक शुक्रवार 6 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी।

सियालदाह-आनंद बिहार (02265) प्रत्येक रविवार 8 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। आनंद बिहार- सियालदाह (02266) प्रत्येक सोमवार 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। पटना-आनंद बिहार (02365) प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार को 2 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। आनंद बिहार-पटना (02366) प्रत्येक मंगलवार, शनिवार को 3 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी।

Home / Prayagraj / अप्रैल से “हमसफर” के साथ चलेंगी एक दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो