scriptMass Murder Case Against 11 Registered Inspector Constable Suspended | Mass Murder in Prayagraj: 11 के खिलाफ केस दर्ज, इंस्पेक्टर-सिपाही सस्पेंड, गांव में पुलिस बल तैनात | Patrika News

Mass Murder in Prayagraj: 11 के खिलाफ केस दर्ज, इंस्पेक्टर-सिपाही सस्पेंड, गांव में पुलिस बल तैनात

locationइलाहाबादPublished: Nov 26, 2021 12:49:36 pm

Submitted by:

Karishma Lalwani

फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 17 को हिरासत में लिया है।

Mass Murder Case Against 11 Registered Inspector Constable Suspended
Mass Murder Case Against 11 Registered Inspector Constable Suspended
प्रयागराज. फाफामऊ में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या (एक दंपत्ति और दो बच्चे) के मामले में इंस्पेक्टर और सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और 17 को हिरासत में लिया है। पुलिस ने सामूहिक हत्याकांड मामले में हत्या, दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज किया है। उधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौत की पुष्टि हुई है। शुक्रवार सुबह 10 बजे चारों शव को स्वजनों को सौंपा गया। एंबुलेंस से शवों को घर लाया गया तो लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सभी घटना को लेकर आक्रोशित थे। पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्सा था। घरवालों और ग्रामीणों का साफ कहना था कि पुलिस की लापरवाही से इतनी बड़ी वारदात हुई है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। एसपी गंगापार, कई सीओ और कई थाना प्रभारी भी यहां तैनात किए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.