scriptइलाहाबाद में फिर अभिलाषा गुप्ता को मिली शानदार जीत, सपा प्रत्याशी को हराया | nagar nikay chunav result declared in allahabad bjp win | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद में फिर अभिलाषा गुप्ता को मिली शानदार जीत, सपा प्रत्याशी को हराया

नगर निकाय चुनाव का रिजल्ट आना शुरू हो गया है…

प्रयागराजDec 01, 2017 / 05:37 pm

ज्योति मिनी

nagar nikay chunav result declared in allahabad bjp win

निकाय चुनाव का पहला रिजल्ट घोषित,

इलाहाबाद. देश को सर्वाधिक प्रधानमंत्री देने वाले इलाहाबाद में बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। इलाहाबाद में लगातार दूसरी बार मेयर चुनी जाने वाली अभिलाषा गुप्ता पहली महिला हैं। बता दें कि अभिलाषा गुप्ता ने सपा प्रत्याशी को पछाड़ जीत अपने नाम की।
इलाहाबाद नगर निगम से प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे दिग्गज नेता भी मेयर की शोभा बढ़ा चुके हैं। वही आज बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी हैं। निकाय चुनाव में बीजेपी की अभिलाषा गुप्ता ने सभी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों को धराशायी कर शानदार जीत दर्ज की। अभिलाषा गुप्ता सुबह से ही अपने प्रतिद्वंद्वी सपा के विनोद चंद्र दुबे, कांग्रेस के विजय मिश्रा सहित अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहीं थी।
जीते हुए प्रत्याशियों की सूची

इलाहाबाद- वार्ड 1 से बच्चा पासी बीएसपी से जीते

इलाहाबाद- इलाहाबाद नगर निगम 22 से सपा प्रत्याशी मोहम्मद आज़म जीते ।

वार्ड नंबर 1 के प्रत्याशी BSP कैंडिडेट निहाल और बच्चा पासी 2441 वोटों से विजय घोषित
वार्ड 50 कीडगंज से बीजेपी की किरन जायसवाल जीतीं।

वार्ड नंबर 22 चकिया से सपा के मो.आज़म विजयी घोषित ।

वार्ड 26 से सपा के विनोद सोनकर जीते।

इलाहाबाद नगर निगम वार्ड नंबर 38 से निर्दलीय आनंद घिडियाल जीते ।
इलाहाबाद नगर निगम वार्ड 65 अर्शिया बानो सपा से जीती।

वार्ड नंबर 37 से आनंद अग्रवाल बीजेपी 2082 से जीते

वार्ड नंबर 38 से आनंद घढ़ियाल बीजेपी 2082 से जीते

वार्ड नंबर 26 से विनोद सोनकर सपा जीते
वार्ड नंबर 6 दीपक कुशवाहा बीजेपी

वार्ड नंबर 21 मीरा मनी बीजेपी

वार्ड नंबर 22 मो. आजम सपा

वार्ड नंबर 50 किरण जायसवाल बीजेपी

वार्ड नंबर 65 आसिया बानो सपाइलाहाबाद- वार्ड नं 41 सपा लालती देवी जीती
वार्ड नंबर 57 एहतिशाम रिज़वी कांग्रेस जीते और 34 से मुकुंद तिवारी कांग्रेस जीते

वार्ड 49 दरियाबाद भाग 2 से पूजा कक्कड़ निर्दलीय जीतीं

इलाहाबाद नगर निगम वार्ड 54 से अमरजीत भाजपा से जीते
वार्ड 45 से मिथिलेश सिंह निर्दलीय जीते

वार्ड 76 बख्शी बाज़ार से सपा के रमीज अहसन जीते।

वार्ड 19 मम्फोर्डगंज से बीजेपी के रतन दीक्षित (पत्रकार) जीते।

वार्ड 54 प्रीतम नगर से बीजेपी के अमरजीत सिंह जीते।
वार्ड 39 पूरा पंडाइन से बीजेपी की शिवांगी मिश्र 1023 वोटों से जीतीं।

वार्ड 66 मीरापुर से बीजेपी के साहिल अरोरा जीते।

इलाहाबाद वार्ड नम्बर 53 अजय यादव सपा से जीते।

वार्ड 70 सुल्तानपुर भावा से सपा के अतहर रज़ा लाडले जीते।

वार्ड 75 दारागंज बख्शी खुर्द से सपा के रंजीव निषाद जीते। बीजेपी के चिरंजी दूसरे स्थान पर।

वार्ड 58 शाहरारबागसे बीजेपी की कुसुमलता जीतीं

वार्ड 53 कटरा से सपा के अजय यादव जीते।

वार्ड 79 दायरा शाह अजमल से सपा के अनीस अहमद तेरह सौ वोटों से जीते। कांग्रेस के गुलाम अली को चार सौ और बीजेपी की मुस्लिम महिला कमर जहां को 224 वोट मिले।
नगर पंचायत शंकरगढ़ से वार्ड नंबर 8 में अरुण कुमार BJP विजई घोषित किए गए

वार्ड 33 से दिलीप जायसवाल 115 वोटो से विजय प्राप्त किये

इलाहाबाद वार्ड 15 से नंदलाल पांडे निर्दल प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं
वहीं इलाहाबाद नगर निगम वार्ड 13 अतरसुइया से कांग्रेस की मुमताज़ अंसारी पत्नी परवेज अख्तर अंसारी लगभग सात सौ वोटों से जीतीं। यहां सपा दूसरे नम्बर पर रही। साथ ही वार्ड 32 से बीजेपी के आनंद अग्रवाल विजयी रहे।
वार्ड 44 से निर्दलीय अखिलेश सिंह विजयी
वार्ड 51 से उमा निषाद बीजेपी
इलाहाबाद के वार्ड नं 7 से बीजेपी प्रत्याशी सविता देवी विजयी घोषित ।

इलाहाबाद के वार्ड नं 8 से निर्दलीय प्रत्याशी महेंद्र कुमार विजयी घोषित ।
इलाहाबाद के वार्ड नं 23 से निर्दलीय प्रत्याशी कमलेश विजयी घोषित ।

वार्ड78 से सपा के फ़ज़ल खां 1333 मत पाकर जीते ,दूसरे नम्बर पर आप के शाकेब 822 मत पाकर कर रहे।साथ ही बता दें कि, इलाहाबाद की मेयर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता आगे चल रही हैं। अभिलाषा को अब तक 27596 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विजय मिश्रा तीसरे पायदान पर हैं। इलाहाबाद मेयर- बीजेपी अभिलाषा गुप्ता – 27596 सपा- 12294 कांग्रेस- 13050

Home / Prayagraj / इलाहाबाद में फिर अभिलाषा गुप्ता को मिली शानदार जीत, सपा प्रत्याशी को हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो