नंद गोपाल नंदी: कभी VCR पर 120 रुपए में 3 फिल्में दिखाते थे योगी के ये मंत्री, हो चुका है बम हमला
इलाहाबादPublished: Jan 26, 2023 02:24:48 pm
नंदगोपाल नंदी चादर में वीसीआर और कैसेट बांधकर ले जाते थे। वीसीआर चलता था और रातभर लोग फिल्म देखते थे।
योगी सरकार के मंत्री नंदगोपाल नंदी को एक साल की सजा सुनाई गई है। औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंदी को साल 2014 के मुकदमे में सजा सुनाई गई है। नंदी उत्तर प्रदेश के उन नेताओं में हैं, जो लगातार चर्चा में रहते हैं। नंदी की राजनीति में आने, विधायक और मंत्री बनने से लेकर शादी करने तक की कहानी बड़ी दिलचस्प है।