scriptUP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दूसरी बार बढ़ाई पर रखी एक शर्त | Prayagraj U P Board 2022 fill exam second time date extended Condition | Patrika News

UP Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दूसरी बार बढ़ाई पर रखी एक शर्त

locationप्रयागराजPublished: Oct 23, 2021 12:02:54 pm

– यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका, चूके नहीं- अब अभ्यर्थी 8 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

UP Board Result 2022: इंतजार खत्म, इस माह आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानें डेट

UP Board Result 2022: इंतजार खत्म, इस माह आएगा यूपी बोर्ड रिजल्ट, जानें डेट

प्रयागराज. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए एक और मौका। चूके नहीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा कर 8 नवंबर कर दी है। अब अभ्यर्थी 8 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस से पूर्व आवेदन की तिथि 19 अक्तूबर थी। अब तक 10वीं व 12वीं में 51 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। 9वीं और 11वीं के छात्र भी अब 8 नवंबर तक अग्रिम पंजीकरण करा सकते हैं।
सौ रुपए विलंब शुल्क लगेंगे :- यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए के लिए आनलाइन फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी है। सौ रुपए विलंब शुल्क के साथ 8 नवंबर तक संस्थागत एवं व्यक्तिगत फार्म भरे जा सकेंगे। इसके साथ ही कक्षा नौ और 11 में प्रवेश व पंजीकरण की तारीख भी आठ नवंबर कर दी गई है। इससे पहले 23 सितंबर को अंतिम तिथि थी। फिर इसे बढ़ाकर 19 अक्तूबर की गई।
दिक्कत की वजह से तारीख बढ़ाई :- बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि, कहीं बाढ़ तो कहीं ग्रामीण क्षेत्र में नेटवर्क की दिक्कत की वजह से तारीख बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। इसलिए अब सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि बढ़ाई गई तिथि के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भराएं। इसके अलावा कक्षा नौ और 11 में प्रवेश एवं पंजीकरण भी सुनिश्चित कराएं।
19 अक्तूबर तक पंजीकरण :- 19 अक्तूबर तक हाईस्कूल के लिए 27.70 लाख छात्र छात्राओं का पंजीकरण हुआ था, जिनमें करीब 14 हजार प्राइवेट छात्र थे। इंटर में 23.42 लाख विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था जिनमें 1.14 लाख प्राइवेट छात्र थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो