scriptचुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी से ट्यूमर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मांगी मदद, प्रचार छोड़कर कांग्रेस नेता बच्ची को एम्स ले गये | Priyanka Gandhi help poor family during election campaign | Patrika News
प्रयागराज

चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी से ट्यूमर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मांगी मदद, प्रचार छोड़कर कांग्रेस नेता बच्ची को एम्स ले गये

प्रियंका गांधी के इस कदम की सरहना उनके पुरखों के शहर में भी खूब रही

प्रयागराजMay 10, 2019 / 11:01 pm

प्रसून पांडे

Priyanka Gandhi,Priyanka Gandhi Vadra tweet murder of two dalits in shivpuri ,

Priyanka’s house

प्रयागराज | कमला नेहरू अस्पताल में ट्यूमर से जूझ रही एक बच्ची पहुँची। हालत गंभीर होने पर आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों ने प्रियंका गांधी से सम्पर्क किया। बच्चे की बिमारी की जानकारी मिलते ही प्रियंका गांधी ने तत्काल पार्टी के राष्ट्रिय नेताओं को एक्टिव किया और बच्ची को हवाई जहाज से दिल्ली बुलाया । प्रियंका गांधी के इस कदम की सरहना उनकी पार्टी ही नहीं बल्कि उनके पुरखों के शहर में भी खूब रही है।

दरअसल शुक्रवार को छठे चरण के प्रचार का आखिरी दिन था। और कांग्रेस के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए शहर में पार्टी के नेता मौजूद रहे। इलाहाबाद में प्रत्याशी योगेश शुक्ला का प्रचार कर रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और पूर्व सांसद मोहम्मद अज़हरुद्दीन को तत्काल प्रभाव से बच्ची को दिल्ली के एम्स में उपचार कराने के लिए राजीव शुक्ला से प्रियंका गाँधी ने फोन पर बात और दिल्ली लाने को कहा।

प्रियंका गाँधी से बात होते ही आनन फानन में राजीव शुक्ला ने प्रचार को बीच में छोड़ बच्ची को दिल्ली स्थित एम्स में उपचार के लिए ले जाने की कवायद शुरू की। कांग्रेस पदाधिकारी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि निजी विमान छह सीटर होने के वजह से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने बच्ची और उसके माता.पिता के साथ मोहम्मद अजहरुद्दीन और हार्दिक पटेल को भेज दिया। राजीव शुक्ला आज रात को ट्रेन से दिल्ली के लिए निकलेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थित एम्स में खुद प्रियंका गांधी बच्ची के दाखिले के समय मौजूद रहेंगी।

दरअसल जिले में कमला नेहरू अस्पातल नेहरू गांधी परिवार के ट्रस्ट द्वारा संचालित होता है। इसकी स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने की थी। यहाँ कैंसर संस्थान की व्यवस्था पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने की थी। बीते दिनों कमला नेहरू के कैंसर संस्थान में इलाज के लिए हाईटेक मशीन लगाई गई थी जिसका उदघाटन करने सोनिया और राहुल गांधी आये थे।

Home / Prayagraj / चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी से ट्यूमर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने मांगी मदद, प्रचार छोड़कर कांग्रेस नेता बच्ची को एम्स ले गये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो