scriptयूपी में इन बाहुबलियों की बादशाहत है बरकरार, राजा भैया, धनंजय और बृजेश सिंह का जाने क्यों है चर्चा | Raja Bhaiya, Dhananjay and Brijesh Singh know why there is a discussio | Patrika News
प्रयागराज

यूपी में इन बाहुबलियों की बादशाहत है बरकरार, राजा भैया, धनंजय और बृजेश सिंह का जाने क्यों है चर्चा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य चुनाव में फिर से बाहुबलियों का कब्जा रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा माफिया डॉन बृजेश सिंह, धनंजय सिंह और राजा भैया का चर्चा रहा है। कुंडा विधायक राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने पांचवी बार जीत दर्ज की है। वहीं मोदी के गढ़ में बृजेश सिंह की पत्नी ने जीत दर्ज किया है। इन बाहुबलियों का कब्जा आज भी अपने क्षेत्र में कायम है।
 

प्रयागराजApr 15, 2022 / 05:16 pm

Sumit Yadav

यूपी में इन बाहुबलियों की बादशाहत है बरकरार, राजा भैया, धनंजय और बृजेश सिंह का जाने क्यों है चर्चा

यूपी में इन बाहुबलियों की बादशाहत है बरकरार, राजा भैया, धनंजय और बृजेश सिंह का जाने क्यों है चर्चा

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव में एक बार फिर से बाहुबलियों ने अपना जलवा दिखाया है। बड़ी-बड़ी पार्टी की रणनीति इनके सामने फेल हो जाती है। इस बार के एमएलसी चुनाव में एक बार फिर बाहुबलियों ने अपनी बादशाहत साबित की है। जिसमें से यूपी के माफिया डॉन बृजेश सिंह, पूर्व सांसद धनंजय सिंह और राजा भैया ने एक फिर करीबियों को विजयी दिलाने में सफल हुए हैं। अब विधान परिषद में आमने-सामने बात रखेंगे।
काम नहीं आई सपा-भाजपा की रणनीति

उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनाव में बाहुबलियों ने फिर से जीत दर्ज की है। कुंडा विधायक राजा भैया और बृजेश सिंह के सामने सपा और भाजपा की रणनीति पूरी तरह से फेल हो गई है। इसके साथ ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने भी अपने करीबी बृजेश सिंह प्रिंशु को एक बार फिर एमएलसी बना दिया है। वही दूसरी तरफ आजमगढ़ में रमाकांत यादव के बेटे ने चुनाव हार गया लेकिन सपा प्रत्याशी की हार से उनकी भूमिका और बढ़ गई है।
भाजपा को मिली करारी हार

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को करारी हार मिली है। इस क्षेत्र में माफिया डॉन बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने जीत हासिल की है। चुनाव में समाजवादी पार्टी के उमेश यादव को भारी मतों से हराया और भाजपा प्रत्याशी डॉ. सुदामा पटेल तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव में अन्नपूर्णा सिंह को 4234 मत मिले, उमेश यादव को 345 और डॉ. सुदामा पटेल को महज 170 मत मिले हैं। कुल 4749 वैध मतों की गिनती हुई थी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट से बाहुबली उमाकांत यादव को मिली राहत, गैंगस्टर एक्ट में जमानत मंजूर

प्रतापगढ़ में फिर से राजा भैया का रहा जलवा

जनपद प्रतापगढ़ का नाम लेते ही कुंडा विधायक राजा भैया का नाम या जाता है। इस बार राजाभैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल को एकतरफा जीत मिली है। यहां भाजपा प्रत्याशी दूसरे और सपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे। अक्षय प्रताप गोपाल को 1721, भाजपा के हरि प्रताप सिंह को 614 और सपा के विजय बहादुर यादव को 380 वोट मिले। अक्षय प्रताप जिले से पांचवी बार विधान परिषद सदस्य निर्वाचित हुए हैं।
जौनपुर में बाहुबली धनंजय का जलवा कायम

जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह के करीबी भाजपा प्रत्याशी बृजेश सिंह प्रिंशु ने 3129 वोट पाकर जीत दर्ज की है। प्रिंशु ने सपा के मनोज यादव को हराया। मनोज को 772 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी भानु प्रकाश को मात्र 8 मत मिले हैं। 51 मत अवैध हुए।
विधान परिषद में फिर से रहा कब्जा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य चुनाव में फिर से बाहुबलियों का कब्जा रहा है। यूपी में सबसे ज्यादा माफिया डॉन बृजेश सिंह, धनंजय सिंह और राजा भैया का चर्चा रहा है। कुंडा विधायक राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह ने पांचवी बार जीत दर्ज की है। वहीं मोदी के गढ़ में बृजेश सिंह की पत्नी ने जीत दर्ज किया है। इन बाहुबलियों का कब्जा आज भी अपने क्षेत्र में कायम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो