scriptअज़र अमर अटल को संगम की रेती में भावभीनी श्रद्धांजलि,देखिये गंगा की गोद में बना अमर चित्र… | Tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee in allahabad | Patrika News
प्रयागराज

अज़र अमर अटल को संगम की रेती में भावभीनी श्रद्धांजलि,देखिये गंगा की गोद में बना अमर चित्र…

Alvida Atal Ji : जब अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था,इस शहर के युवा जिसे चाहेंगे वो शिखर पर बैठेगा

प्रयागराजAug 18, 2018 / 02:55 pm

प्रसून पांडे

 Atal Bihari Vajpayee

Tribute former P M Atal Bihari Vajpayee

इलाहाबाद :पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी अपनी अंनत यात्रा पर चले गये। प्रखर वक्ता कवि हृदय अटल बिहारी बाजपेयी के जाने से उनके चाहने वाले निः शब्द हो चुके है।भारतीय राजनीति के युगपुरुष हाजिर जवाबी अटल अब अजर और अमर हो चले है।लेकिन उनकी यादें हमेशा उनके करीब रखेगी।अटल बिहारी वाजपेयी को इस देश में हमेशा अटल इरादों के लिए जाना जायेगा। पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देने वाले पूरी दुनियां के लोग आये और अपने नेता को आखिरी विदाई दी ।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को संगम नगरी में भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।बहुमुखी प्रतिभा के धनी विराट ह्रदय वाले अटल बिहारी को भूलना आसन नही होगा।पूर्व प्रधानमंत्री का संगम नगरी से राजनीतिक तौर से तो कोई सीधा नाता नहीं रहा लेकिन उनकी तमाम यादें यहाँ की गलियों से जुड़ी है।यह वो सड़के और गालियां हैं जिन पर चल पर अटल जी चुनावी सभाएं की थी।गंगा यमुना सरस्वती के पावन तट पर गंगा की गोद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ? का संगम की रेती से उनका चित्र उकेर कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के छात्रों ने संगम के किला घाट पर अटल बिहारी वाजपेई का चित्र बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व प्रधानमंत्री के न रहने पर शहर में उनके आने की तमाम यादें साझा की जा रही हैं ।पूर्व विधायक प्रभा शंकर पांडे ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी इतने प्रखर वक्ता थे कि वह सामने खड़ी भीड़ का मन जान लेते थे ।उन्होंने बताया कि अटल बिहारी 12 जनवरी 1886 को युवा दिवस के आयोजन पर इलाहाबाद पहुंचे थे ।इस दौरान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे ।और देखते ही देखते जनसभा में युवाओं की तादात बढ़ती गई ।अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा यह प्रयाग युवाओं का शहर है ।जिसे चाहे शिखर पर पंहुचा दें ।उसके बाद लाखों के हुजूम ने अटल बिहारी जिंदाबाद का नारा लगाया और शानदार तरीके से रैली सफल हुई ।बता दें की प्रभा शंकर वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के प्रभारी हैं।

Home / Prayagraj / अज़र अमर अटल को संगम की रेती में भावभीनी श्रद्धांजलि,देखिये गंगा की गोद में बना अमर चित्र…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो