scriptबाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ी, जानें बार कौंसिल ने क्यों किया रजिस्ट्रेशन निरस्त | UP Bar Council suspended Mukhtar Ansari lawyer Daroga Singh Registrati | Patrika News
प्रयागराज

बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ी, जानें बार कौंसिल ने क्यों किया रजिस्ट्रेशन निरस्त

अधिवक्ता दरोगा सिंह जिला न्यायालय मऊ में वकालत करते हैं। वह मुख्तार अंसारी की पैरवी काफी समय से करते आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले उनका ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जजों के लिए अपशब्द बोलते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ मऊ जनपद के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे भी दर्ज हैं। शिकायत मिलने पर उप्र बार कौंसिल ने मामले का संज्ञान लिया और 17 मई को आपात बैठक बुलाई। इसमें अधिवक्ता पर कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

प्रयागराजJun 29, 2022 / 10:51 am

Sumit Yadav

बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ी, जानें यूपी बार कौंसिल ने क्यों किया रजिस्ट्रेशन निरस्त

बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ी, जानें यूपी बार कौंसिल ने क्यों किया रजिस्ट्रेशन निरस्त

प्रयागराज: बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता दरोगा सिंह मुश्किल में फस गए हैं। कुछ समय पहले न्यायाधीशों के लिए उन्होंने लोगों के बीच अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और तभी बार कौंसिल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रजिस्ट्रेशन रद्द करने का निर्णय लिया है।
इस वीडियो की वजह से दरोगा सिंह का पंजीकरण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ही दिया गया, साथ ही जिलाधिकारी मऊ तथा बार एसोसिएशन से भी अधिवक्ता के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए संस्तुति की गई है। बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता का रजिस्ट्रेशन निरस्त होने से अब बाहुबली मुख्तार को परेशानी झेलनी होगी।
यह भी पढ़ें

बेटी की मौत के बाद पांच दिनों तक कमरे में शव के साथ कैद रहे परिवार के 11 सदस्य, दरवाजा खुला तो कांप उठे ग्रामीण

मऊ न्यायालय में करते थे वकालत

अधिवक्ता दरोगा सिंह जिला न्यायालय मऊ में वकालत करते हैं। वह मुख्तार अंसारी की पैरवी काफी समय से करते आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि कुछ समय पहले उनका ऐसा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह जजों के लिए अपशब्द बोलते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में आरोपित अधिवक्ता के खिलाफ मऊ जनपद के विभिन्न थानों में 10 मुकदमे भी दर्ज हैं। शिकायत मिलने पर उप्र बार कौंसिल ने मामले का संज्ञान लिया और 17 मई को आपात बैठक बुलाई। इसमें अधिवक्ता पर कार्रवाई का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Home / Prayagraj / बाहुबली मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की मुश्किलें बढ़ी, जानें बार कौंसिल ने क्यों किया रजिस्ट्रेशन निरस्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो