scriptUP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट | UP Board 12th Result 2021 Live UP Board Declared class 12th Result onl | Patrika News
प्रयागराज

UP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट

UP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं में इस बार 26,10,247 छात्र पंजीकृत थे। 97.88 प्रतिशत स्टूडेंट पास किये गए।

प्रयागराजJul 31, 2021 / 04:41 pm

रफतउद्दीन फरीद

UP Board 12th Result 2021 Live

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2021

पत्रिका न्यूज नेटवर्क, प्रयागराज. UP Board 12th Result 2021 Live: इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद येपी बोर्ड का 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार है जब बिना परीक्षा रिजल्ट घोषित किया गया है। इसके चलते इस साल इंटरमीडिएट का रिजल्ट 97.88 प्रतिशत स्टूडेंट को पास कर दिया गया है। इस बार 26,10,247 छात्र-छात्राओं ने 12वीं में पंजीकरण कराया था, जिनमें से 25,54,813 काे पास कर दिया गया है।

 

यूपी बोर्ड रिजल्ट ऐसे देखें

इस बार चूंकि परीक्षा नहीं ली गई है इसलिये छात्रों के रोल नंबर उन्हें पता नहीं। हालांकि यूपी बोर्ड ने रोल नंबर अपलोड किये हैं और स्कूलों को भी भेजा गया है। एसे में पहले आप ऑनलाइन अपना रोल नंबर पता करें। फिर उस रोल नंबर के से रिजल्ट चेक करें।


Roll Number Online Check ऐसे करें

UP Board 12th Result online Check ऐसे करें

– upmsp.edu.in

– upresults.nic.in

– upmspresults.up.nic.in

– होम पेज पर UP Board 10th Result 2021 पर क्लिक कीजिये

– ऑप्शन खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर दर्ज कर क्लकि करें

– अपना जिला सेलेक्ट करें

– View Result पर क्लिक करते ही रिजल्ट सामने होगा

 

एक नजर में इंटरमीडिएट के आंकड़े


इस फार्मूले पर घोषित हुआ है रिजल्ट

कोरोन संकट के चलते इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा नहीं ली गई। छात्रों का साल खराब न हो इसके लिये यूपी बोर्ड ने बिना परीखा रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया। यूपी बोर्ड के 100 साल के इतिहास में पहली बार सभी को पास किया जा रहा है। इसके लिये वैकल्पिक फार्मूला तय किया गया। हाई स्कूल के छात्रों को नवीं के 50 और 10वीं के प्री बोर्ड के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर तो 12वीं के विद्यार्थियों को 10वीं के 50 प्रतिशत, 11 वीं के 40 और इंटरमीडिएट प्री बोर्ड के 1 प्रतिशत अंकों के आधार पर अंक दिये गए हैं।


स्क्रूटनी नहीं होगी

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 बिना परीक्षा के घोषित किया गया है। परीक्षा होने पर छात्र अगर अपने नंबरों से असंतुष्ट होते हैं तो उन्हें स्क्रूटनी कराने का मौका दिया जाता है। पर इस बार चूंकि बिना परीक्षा अंक दिये गए हैं, ऐसे में छात्रों को स्क्रूटनी का मौका नहीं मिलेगा।


नंबर से खुश नहीं तो परीक्षा का मौका

हालांकि इस बार वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रिजल्ट घोषित किया गया है। पर यदि कोई छात्र अपने नंबरों से खुश नहीं है तो उसे परीक्षा का मौका दिया जाएगा। इसके लिये उसे अपने संबंधित स्कूल में आवेदन करना होगा। बाद में यूपी बोर्ड स्थिति सामान्य होने पर परीक्षा कराएगी।


बीते साल 74 प्रतिशत रहा था इंटर का रिजल्ट

बताते चलें क बीते साल 2020यूपी बोर्ड परीक्षा में 12वीं के 74.63 प्रतशित विद्यार्थी पास हुए बागपत के बड़ौत के श्री राम एस एम इंटरमीडिएट काॅलेज की अनुराग मलिक ने टॉप कर पूरे उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट में सबसे अधिक नंबर प्राप्त किये थे। अनुराग को 97 प्रतिशत अंक मिले थे। इंटरमीडिएट में भले ही लड़के ने टाॅप किया, लेकिन लड़कों का रिजल्ट लड़कियों के मुकाबले काफी कम बना था। बीते साल 2020 में इंटर की परीक्षा में 81.96 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 63.88 रहा था।

Home / Prayagraj / UP Board 12th Result 2021 Live: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां रोल नंबर डालकर देखें रिजल्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो