scriptUP Board Exam Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का आने वाला है नतीजा, सचिव ने रिजल्ट को लेकर जाने क्या कहा | UP board 2022 exam result is coming | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Exam Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का आने वाला है नतीजा, सचिव ने रिजल्ट को लेकर जाने क्या कहा

सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि नौ जून को परिणाम जारी करने की वायरल खबर को उन्होंने अफवाह बताया। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक भेज दिए गए हैं और अगले कुछ दिनों के भीतर यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

प्रयागराजJun 09, 2022 / 07:24 pm

Sumit Yadav

UP Board Exam Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का आने वाला है नतीजा, सचिव ने रिजल्ट को जाने क्या कहा

UP Board Exam Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा का आने वाला है नतीजा, सचिव ने रिजल्ट को जाने क्या कहा

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट-2022 की परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। आने वाले कुछ दिनों में परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड सचिव ने कहा है कि परिणाम जारी करने की तिथि के संबंध में अंतिम निर्णय शासन से लिया जाएगा। नतीजा घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
9 जून की तिथि को बताया गलत

सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि नौ जून को परिणाम जारी करने की वायरल खबर को उन्होंने अफवाह बताया। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा के अंक भेज दिए गए हैं और अगले कुछ दिनों के भीतर यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 47,75,749 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

यूपी बोर्ड की परीक्षा में दसवीं और बारहवीं कुल 47,75,749 छात्र शामिल हुए थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 51,92,689 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल के 27,81,654 और इंटरमीडिएट के 24,11,035 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर 47,75,749 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इस संख्या में हाईस्कूल के 25,25,007 और इंटरमीडिएट के 22,50,742 परीक्षार्थी शामिल हैैं। इस बार पहले लिखित परीक्षा संपन्न कराई गई। उसके बाद प्रायोगिक परीक्षा कराई गई। अब परिणाम घोषित करने की तैयारी कर ली गई है। संभवतः है कि 15 जून तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

TGT- PGT के लिए 4163 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, जानें किन विषयों में हैं कितने पद, जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो