scriptUP Board Exam 2018 : 10वीं-12वीं परीक्षा का डेट शीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम | UP Board Exam 2018 Examination date sheet and schedule | Patrika News
प्रयागराज

UP Board Exam 2018 : 10वीं-12वीं परीक्षा का डेट शीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

67 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम, पिछले साल कम थी स्टूडेंट्स की संख्या

प्रयागराजJan 19, 2018 / 12:24 pm

sarveshwari Mishra

इलाहाबाद. यूपी बोर्ड परीक्षा का ऐलान हो गया है। एग्जाम की डेट शीट (स्कीम) भी घोषित हो चुकी है। 10वीं और 12वीं 2018 की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा दो पालियों में होंगी। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की विषयवार स्कीम की जानकारी के लिये आप उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाकर सब्जेक्ट और वर्ग (कला, विज्ञान और कॉमर्स) के हिसाब से परीक्षा की तारीख जान सकते हैं।
पहली पाली का एग्जाम 7:30 से 10:45 बजे तक और दूसरी पाली का एग्जाम 2 बजे से 5:15 बजे तक होगा। हाईस्कूल का एग्जाम 22 फरवरी को ही खत्म हो जाएगा। 10वीं की परीक्षा सुबह के पाली में व 12वीं की परीक्षा दोपहर के पाली यानी दूसरी पाली में होगी।
यह भी पढ़ें
UP Board के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी होगा ADMIT CARD

67 लाख स्टूडेंट देंगे एग्जाम
इस बार यूपी बोर्ड 2018 की परीक्षा के लिए 67 लाख, 2 हजार 483 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशऩ कराया है। इनमें से 37 लाख, 12 हजार 508 ने हाईस्कूल और 29 लाख, 89 हजार 975 ने इंटर के लिए रजिस्ट्रेशऩ कराया है।
यह भी पढ़ें
UP BOARD EXAM- परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन सूची जारी, जानें किसका सेंटर कहां गया

पिछले साल कम थी स्टूडेंट्स की संख्या
आपको बता दें कि पिछले साल इस साल कम परीक्षार्थी थे। 2017 की यूपी बोर्ड परीक्षा की तुलना में हाईस्कूल और इंटर, दोनों में परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुआ है। 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 34 लाख, 1 हजार 511 परीक्षार्थी और इंटर की परीक्षा के लिए 26 लाख 54 हजार 492 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
ऐसे करें देखें डेटशीट

टाइम टेबल देखने के लिए सबसे पहले आप यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जाएं। उसके बाद होम पेज पर ‘Highschool and Intermediate Examination Time Table – 2018’ का नोटिफिकेशन देखें। फिर इस नोटिफिकेशन पर जाकर क्लिक करे इसके बाद आप आसानी से अपना डेटशीट देख सकते हैं।

Home / Prayagraj / UP Board Exam 2018 : 10वीं-12वीं परीक्षा का डेट शीट जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो