scriptUP Board के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी होगा ADMIT CARD | Up board examination 2018 admit card will realesed from january 15 | Patrika News
प्रयागराज

UP Board के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी होगा ADMIT CARD

बोर्ड प्रशासन ने प्रवेशपत्र देने की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है

प्रयागराजJan 05, 2018 / 08:10 am

sarveshwari Mishra

UP Board 2018

यूपी बोर्ड परीक्षा

वाराणसी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2018 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर 15 जनवरी के बाद जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड प्रशासन ने प्रवेशपत्र देने की तैयारियां तेजी से शुरू करा दी हैं। इसके बाद विद्यालय अपने लॉगिंग पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे। प्रयास है कि पिछले वर्ष की तरह प्रवेशपत्र भी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से भेजे जाएंगे, ताकि प्रधानाचार्यों से लेकर परीक्षार्थियों तक को किसी प्रकार की समस्या न हो।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं छह फरवरी से शुरू होनी हैं, जिसे देखते हुए अफसर परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसके लिए कॉपियों के प्रकाशन का काम तेजी से कराया जा रहा है। परीक्षा के लिए तकरीबन तीन करोड़ कॉपियां छपनी है।
यह काम कई जिलों में कराया जा रहा है। इसके साथ प्रश्न पत्रों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रश्न पत्र और कॉपियां 20 जनवरी के बाद विभिन्न जिलों में भेजे जाएंगे। प्रश्नपत्र जिलों के कोषागार में रखे जाएंगे।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव के मुताबिक 15 जनवरी के बाद प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड होंगे। इसके बाद विद्यालय अपनी लॉगिंग से उसे डाउनलोड करके परीक्षार्थियों को देंगे। बताया कि इस बीच प्रवेश पत्र के लिए परीक्षार्थियों से वसूली की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
6 फरवरी से शुरू हो परीक्षा

टाइम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 6 फरवरी, 2018 से ही शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी, 2018 तक और इंटर की परीक्षा 10 मार्च, 2018 तक चलेंगी। जो स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड 2018 की परीक्षा देने जा रहे है वह आधिकारिक वेबसाइट (upmsp.edu.in) पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं।
परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। पहली सुबह 7.30 से 10.45 बजे तक जबकि दूसरी परीक्षा दोपहर 2 से 5.15 बजे तक होगी। मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक 2018 की परीक्षा के लिए 6702483 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 3712508 ने हाईस्कूल और 2989975 ने इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन किया है।
बताया जा रहा है कि इस बार की यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछली बार की तुलना में 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। 2017 की परीक्षा में हाईस्कूल में 3401511 उम्मीदवार और इंटर की परीक्षा के लिए 2654492 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Home / Prayagraj / UP Board के परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, इस तारीख को जारी होगा ADMIT CARD

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो