scriptUP BOARD EXAM .यूपी बोर्ड से जारी काली सूची ,इन विद्यालयों में नही होगा सेंटर | Up Board released Black-listed Inter College s | Patrika News

UP BOARD EXAM .यूपी बोर्ड से जारी काली सूची ,इन विद्यालयों में नही होगा सेंटर

locationप्रयागराजPublished: Nov 25, 2017 03:28:22 am

रसूखदार भी नहीं बनवा पाए ,अपने विद्यालायो को परीक्षा केंद्र

up board

इलाहाबाद इलाहाबाद 2017 यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले लगातार बोर्ड निर्देश जारी कर रहा है।पिछले दिनों टॉपर जो स्कूल पिछले साल टाॅपर देने वाले स्कूल को 2018 में डिबार कर परीक्षा केंद्र की लिस्ट से बाहर कर दिया है। यूपी बोर्ड की ओर से इस बार 431 स्कूलों को डिबार किया गया है।इसके बाद अब बोर्ड ने काली सूची जारी करते हुए।उन विद्यालयों की लिस्ट जारी की है।जो अनियमितता और घोर नकल कराने की शिकायत वाले विद्यालयो पर नकेल कसी गई है।यूपी बोर्ड 2018 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 67 लाख दो हजार 483 परीक्षार्थी बैठेंगे। बोर्ड ने नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए आॅनलाइन परीक्षा केंद्रों का निर्धारिण किया है।

यूपी बोर्ड की ओर से आयोजित सत्र 2018 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 67 लाख दो हजार 483 परीक्षार्थियों का पंजीयन हुआ है। इसमें कक्षा 10वीं के 37 लाख 12 हजार 508 और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 29 लाख 89 हजार 975 परीक्षार्थी शामिल हैं। मालूम हो कि सत्र 2017 में आयोजित कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 34 लाख एक हजार 511 और इंटर की परीक्षा में 26 लाख 54 हजार 492 परीक्षा पंजीकृत थे। पिछली बार की तुलना में इस साल बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

इन विद्यालयों को किया डिबार
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद के डिबार परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में नकल एवं बोर्ड की गत वर्ष की परीक्षा में घोर अनियमितता के बाद काली सूची में डाला गया है। सूची में ग्रामीण अंचल व नगर के राजकीय इंटर कालेज समेत सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं।

सूची में गोपी नाथ इंटर कालेज धरावल मेजा विष्णुराम तिवारी इंटर कालेज लालापुर शंकरगढ रामकृपाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी हनुमानगंज हेमवती नंदन बहुगुणा इंटर कालेज चिल्ला गोहानी जसरा इंदिरा गांधी इंटर कालेज पटेल नगर अकोढ़ा करछना बाबू जेआरडी पाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थरवई बाबा लाल शुक्ल इंटर कालेज पीडी करछना श्रीबाबा इंटर कालेज बगबना रामनवल यादव हाईस्कूल गुनई गहरपुर मेजाए राजकीय इंटर कालेज सरुवादलपुर लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज धरवारा शुभम इंटर कालेज बडगोहना खुर्द करमा विमला देवी इंटर कालेज कृष्णनगर हरखमपुर सोरांवए आदर्श बालिका इंटर उच्चतर माध्यमिक उंचाडीह बाजार उरुवा मेजा मोतीलाल नेहरू इंटर कालेज कौंधियारा करछना मो यासीन इंटर कालेज मांडा मेजा गुलाबकली बालिका इंटर कालेज बगईखुर्द भगवानदीन सिंह इंटर कालेज शंभूचक डोहरिया मंगला प्रसाद इंटर कालेज बामपुर मांडाए सरस्वती ग्रामीण हाईस्कूल बलकरनपुर फूलपुरए महिला सेवा सदन इंटर कालेज बैरहनाए एसपी बालिका इंटर कालेज बेगम बाजार बम्हरौली और श्याम नारायण इंटर कालेज वीरभानपुर सिकंदरा शामिल हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो