scriptलोकसेवा सेवा आयोग की परीक्षाओं का परिणाम न आने से छात्रों में आक्रोश,सीएम से मिलने की तैयारी | UP Public Service Commission Result Has Not Come | Patrika News
प्रयागराज

लोकसेवा सेवा आयोग की परीक्षाओं का परिणाम न आने से छात्रों में आक्रोश,सीएम से मिलने की तैयारी

अधिकारियों का दावा जल्द घोषित होगा परिणाम

प्रयागराजMay 29, 2019 / 12:31 pm

प्रसून पांडे

uppsc allahabad

up psc

प्रयागराज | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों के परिणाम घोषित होने में देरी को लेकर प्रतियोगी छात्रों में नाराजगी लगातार बढ़ रही है। लोक सेवा आयोग जून से लेकर दिसम्बर छह माह की भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर पहले ही जारी कर चूका है। इसके बाद अब तमाम लंबित परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित करने की तैयारियों में जुट गया है। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार लगभग एक साल पहले हुए पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन कार्य जहां तेजी से चल रहा है और जल्द ही पीसीएस 2017 मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज में भीषण गर्मी में मनाया गया अनोखा लू महोत्सव,आप भी जान कर हैरान रह जाएंगे

आयोग का दावा जल्द घोषित होंगे परिणाम
सचिव जगदीश के मुताबिक एक साथ कई भर्ती परीक्षाओं के आयोजन के चलते रिजल्ट घोषित करने में थोड़ी देरी जरुर हुई है। लेकिन अगल छह महीने में आयोग की भर्तियों के रिजल्ट समय से घोषित होंगे। उनके मुताबिक पिछली भर्तियों के लम्बित रिजल्ट देने की भी आयोग लगातार कोशिशें भी कर रहा है। सचिव के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीसीएस जे मुख्य परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित करने में भी आयोग जुटा हुआ है। उनके मुताबिक राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2013 के तहत एई और जेई के 4174 पदों की भर्ती का रिजल्ट घोषित होने के बाद 2016 तक की भर्तियों के रिजल्ट का बैकलाग पूरा हो जायेगा। जिसके बाद आयोग की सभी भर्तियों के रिजल्ट समय से घोषित हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें

भाजपा को वोट देने पर दबंगों ने घर चढ़ कर मचाया तांडव , घर में घुस कर महिलाओं को भी पिटा

सीबीआई अधिकारी का तबादला
दरअसल लोकसेवा आयोग की तमाम भर्तियाँ अभी कोर्ट में अटकी है, वही सीबीआई जाँच के चलते भी कई परीक्षाओं के परिणाम फसें है। प्रतियोगी छात्रों में इस बात की नाराजगी भी है की अभी तक सीबीआई जाँच में किसी भी निष्कर्ष तक सरकार नही पंहुच पायी है। जब की तमाम ऐसे अभ्यर्थी रहे है जिनकी आखिरी उम्मीद सीबीआई ही है।प्रतियोगी छात्र अशोक पाण्डेय ने बताया की जाँच शुरू हुई एक उम्मीद थी की जल्द ही सपा सरकार में हुई नियुक्ति और घोटाले का पन्ना खुलेगा लेकिन कुछ नही हुआ जाँच करने वाले सीबीआई एसपी राजीव कुमार का तबादला हो गया और नई नियुक्ति किसकी हुई इसकी जानकारी भी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें

बाहुबली अतीक अहमद पर मेहरबान हैं मुख्यमंत्री योगी ,सुप्रीमकोर्ट का आदेश भी दरकिनार

2014 से सीधी भर्ती के परिणाम फसें
यूपी लोकसेवा आयोग में अभी आरओ ,एआरओ 2016 की प्री 2017 के मेंस इग्जाम एलटी परीक्षाओं के परिणाम सहित 2014 के बाद से अभी तक की सभी सीधी भर्ती परीक्षाओं का परिणाम नही आया है। वही लोवर 2015 और 2016 की मार्कसीट अभी तक अभ्यर्थियों को नही मिली है। प्रतियोगी परीक्षा में सम्मलित होने वाले गोविन्द राव ने कहा की सरकार से उम्मीदें थी की लाखों युवाओं का भविष्य किस कदर अटका है उनके भविष्य के बारे में सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी लेकिन कुछ भी संतोष जनक नही रहा है। लेकिन अभी भी कुछ नही हुआ तो एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश की जाएगी जिससे आयोग की स्थिति से अवगत कराया जा सके।

Home / Prayagraj / लोकसेवा सेवा आयोग की परीक्षाओं का परिणाम न आने से छात्रों में आक्रोश,सीएम से मिलने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो