'नौतपा से यूपी तपा', अब साइक्लोन 'बिपरजॉय' का होगा 18 जिलों में तांडव! जानें अपने शहर का हाल
प्रयागराजPublished: Jun 08, 2023 09:10:32 am
UP Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार, ‘बिपरजॉय' के उत्तर की ओर बढ़ने और एक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं।
इस साल अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ तेजी से एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। मौसम विज्ञानियों ने केरल में मानसून की ‘‘धीमी’’ शुरुआत होने और इसके दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ‘‘कमजोर’’ प्रगति करने का पूर्वानुमान लगाया है। इसकी वजह से यूपी में मौसम का मिजाज एकदम बदल सकता है।