scriptUPHESC: 2002 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दो विषयों में फिर आवेदन का मौका, जानिये कब है अंतिम तिथि | UPHESC Chance to Apply Assistent Professor Recruitment Botany Zoology | Patrika News
प्रयागराज

UPHESC: 2002 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दो विषयों में फिर आवेदन का मौका, जानिये कब है अंतिम तिथि

UPHESC: अशासकीय महाविद्यालयों में प्राणि विज्ञान और वनस्पति विज्ञान में आवेदन करने का आयाग ने दिया एक और मौका। हाईकोर्ट के आदेश के आधार पर लिया फैसला।

प्रयागराजAug 21, 2021 / 08:36 pm

रफतउद्दीन फरीद

uphesc

 

प्रयागराज. UPHESC: अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिये आवेदन करने वालों के लिये जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने दो विषयाें के लिये आवेदन का एक और मौका मिला है। वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान विषय में अब 4 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। दोनों विषयों के आवेदन के लिये मौका हाईकोर्ट के आदेश के तहत दिया गया है।


यूपीएचईएससी (UPHESC) ने प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में 49 वषियों के के लिये 2002 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिये आवेदन मांगे थे। पर अभ्यर्थी इसको लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए। अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल याचिका में बाॅटनी (वनस्पिति विज्ञान) और जूलाॅजी (प्राणि विज्ञान) के अन्तः संबद्घ विषयों को भी शामिल किये जाने की मांग की गई थी।

 

30 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन

प्रणि विज्ञान और वनस्पति विज्ञान में आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिये रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 अगस्त है। तीन सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का शुल्क जमा किया जा सकता है। फाइनली आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://site.uphesc.org/ पर विजिट कर विस्तार से पूरी जानकारी ली जा सकती है।

Home / Prayagraj / UPHESC: 2002 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में दो विषयों में फिर आवेदन का मौका, जानिये कब है अंतिम तिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो