scriptUPSSSC VDO Bharti: इस तारीख को होगी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा, कुल 1468 पदों पर भर्ती | UPSSSC VDO recruitment latest update on exam dates to be held soon | Patrika News
प्रयागराज

UPSSSC VDO Bharti: इस तारीख को होगी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा, कुल 1468 पदों पर भर्ती

UPSSSC VDO Bharti: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) जल्द ही ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के भर्ती के लिए परीक्षा करवाने जा रहा है।

प्रयागराजJul 24, 2023 / 06:01 am

Vishnu Bajpai

upsssc vdo recruitment
UPSSSC VDO Bharti: ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 1468 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर तारीखे स्पष्ट होती नजर आ रही है। इस परीक्षा को लेकर एक नई अपडेट सामने आ रही है। विडीओ सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी काफी समय से इंतजार कर रहे हैं।
इस तारीख को होगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है। इससे लाखो युवाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। सूत्रों की माने तो कहा ये जा रहा है कि आयोग 15 अगस्त के बाद कभी भी विडीओ के खाली पड़े पदों पर परीक्षा का आयोजन करवा सकता है। हालांकि अभी ऐसी कोई ऑफिसियल सुचना नहीं आई है।
आवेदन की अंतिम तिथि
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (UPSSSC) आयोजित ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के नए पदों पर आवेदन बहुत पहले ही कर ली गई है। यह आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2023 से 12 जून 2023 तक हुई थी, जिसमे काफी मात्रा में आवेदन फॉर्म सबमिट हुए थे।
इन पदों पर होगी भर्ती
आयोग ने वीडीओ के कुल 1468 नए पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद वर्ग के अनुसार तय हुए हैं। जिसमें 1468 पदों में से अनारक्षित वर्ग के लिए 949, ओबीसी वर्ग के लिए 138 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 117, वहीं एससी और एसटी के लिए 356 और 7 पद तय किए गए हैं। यह सूचनाएं आयोग द्वारा पहले ही जारी हो चुकी है।

Hindi News/ Prayagraj / UPSSSC VDO Bharti: इस तारीख को होगी ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की परीक्षा, कुल 1468 पदों पर भर्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो