scriptप्रयागराज से बनारस के बीच 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी विभूति एक्सप्रेस,टिकट बुक यात्रियों को रेलवे ने दी ये सलाह | Vibhuti Express will not come to Prayagraj till 14th April | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज से बनारस के बीच 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी विभूति एक्सप्रेस,टिकट बुक यात्रियों को रेलवे ने दी ये सलाह

Train Alert: गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा– प्रयागराज रामबाग, विभूति एक्सप्रेस ( Vibhuti Express ) हावड़ा से बनारस तक ही संचालित होगी।

प्रयागराजApr 05, 2024 / 04:23 pm

Pravin Kumar

vibhuti_express_latest_news.jpg

Vibhuti Express

Vibhuti Express: प्रयागराज से हावड़ा के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस (Vibhuti Express) आज यानी 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक प्रयागराज रामबाग स्टेशन से नही चलेगी। गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा– प्रयागराज रामबाग, विभूति एक्सप्रेस ( Vibhuti Express ) हावड़ा से बनारस तक ही संचालित होगी। वापसी में 12334 विभूति एक्सप्रेस ( Vibhuti Express) का संचालन भी बनारस स्टेशन से हावड़ा के लिए किया जाएगा।
इसलिए करना पड़ा निरस्त

प्रयागराज रामबाग स्टेशन में वसेबुल एप्रन का कार्य किया जाना है, इसके कारण 5 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यहां यातायात ब्लॉक लिया गया है। इसलिए पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन को वाराणसी से प्रयागराज रामबाग के बीच निरस्त कर दिया है। इसी कारण से विभूति एक्सप्रेस ( Vibhuti Express) का संचालन प्रभावित हो रहा है। कार्य पूरा होते ही इसे रिस्टोर कर दिया जाएगा।
रेलवे ने दी ये सलाह

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि यात्री परेशान ना हों, जिन यात्रियों का इस ट्रेन में पहले से रिजर्वेशन है उन्हें उनका पूरा पैसा वापस किया जाएगा।

Home / Prayagraj / प्रयागराज से बनारस के बीच 14 अप्रैल तक निरस्त रहेगी विभूति एक्सप्रेस,टिकट बुक यात्रियों को रेलवे ने दी ये सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो