scriptअलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग | Patrika News
अलवर

अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता है जिनमें से 14 लाख 59 हजार 738 पुरूष मतदाता एवं 13 लाख 3 हजार 950 महिला मतदाता, 33 हजार 492 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 66 हजार 254 मतदाता एवं 18 से 29 आयु वर्ग […]

अलवरApr 17, 2024 / 07:06 pm

Rajendra Banjara

अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता है जिनमें से 14 लाख 59 हजार 738 पुरूष मतदाता एवं 13 लाख 3 हजार 950 महिला मतदाता, 33 हजार 492 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 66 हजार 254 मतदाता एवं 18 से 29 आयु वर्ग के 8 लाख 186 युवा मतदाता हैं। 

साथ ही अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 20 लाख 59 हजार 888 मतदाता है जिनमें से 10 लाख 84 हजार 187 पुरुष मतदाता एवं 9 लाख 75 हजार 678 महिला मतदाता, 24 हजार 812 दिव्यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 47 हजार 852 मतदाता एवं 18 से 29 आयु वर्ग के 5 लाख 87 हजार 255 युवा मतदाता हैं। 

अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 आयु वर्ग के 84 हजार 631 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के 7 लाख 15 हजार 555 मतदाता, 30 से 39 आयु वर्ग के 6 लाख 50 हजार 133 मतदाता, 40 से 49 आयु वर्ग के 4 लाख 7 हजार 336 मतदाता, 50 से 59 आयु वर्ग के 4 लाख 12 हजार 353 मतदाता, 60 से 69 आयु वर्ग के 2 लाख 81 हजार 765 मतदाता, 70 से 79 आयु वर्ग के 1 लाख 45 हजार 686 मतदाता, 80 से 89 आयु वर्ग के 53 हजार 479 मतदाता, 90 से 99 आयु वर्ग के 11 हजार 816 मतदाता तथा 100 आयु वर्ग से अधिक 959 मतदाता हैं। 

इसी प्रकार अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 8 विधानसभा क्षेत्रों में 18 से 19 आयु वर्ग के 61 हजार 990 मतदाता, 20 से 29 आयु वर्ग के 5 लाख 25 हजार 265 मतदाता, 30 से 39 आयु वर्ग के 4 लाख 93 हजार 688 मतदाता, 40 से 49 आयु वर्ग के 3 लाख 9 हजार 667 मतदाता, 50 से 59 आयु वर्ग के 3 लाख 6 हजार 611 मतदाता, 60 से 69 आयु वर्ग के 2 लाख 8 हजार 612 मतदाता, 70 से 79 आयु वर्ग के 1 लाख 6 हजार 203 मतदाता, 80 से 89 आयु वर्ग के 38 हजार 683 मतदाता, 90 से 99 आयु वर्ग के 8 हजार 484 मतदाता तथा 100 आयु वर्ग से अधिक 685 मतदाता हैं।  

अलवर जिले में कुल 2736 मतदान केंद्र है जिसमें 41 सहायक मतदान केंद्र है। जिले में कुल 619 संवेदनशील मतदान केंद्र है तथा अलवर जिले की 1368 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

Home / Alwar / अलवर जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों में 27 लाख 63 हजार 713 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो