scriptप्रशासन ने चलाया पीला पंजा, हटवाया 40 बीघा चारागाह से अतिक्रमण….पढ़ें यह न्यूज | Patrika News
अलवर

प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, हटवाया 40 बीघा चारागाह से अतिक्रमण….पढ़ें यह न्यूज

220केवी जीएसएस बनना है प्रस्तावित। जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर विद्युत निगम के करनी थी सुपुर्द।

अलवरJun 05, 2024 / 10:51 pm

Ramkaran Katariya

लक्ष्मणगढ़. ग्राम पंचायत हरसाना में 40 बीघा चारागाह जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को एसडीएम महोकम सिंह सिनसिनवार के निर्देशन व तहसीलदार ममता कुंवारी के नेतृत्व में जेसीबी की सहायता से हटवाया दिया।

तहसीलदार ममता ने बताया कि हरसाना में चारागाह पर लोगों की ओर से लंबे समय कब्जा कर रखा था। इस जमीन पर 220केवी जीएसएस बनना प्रस्तावित है। जमीन अतिक्रमण मुक्त कर विद्युत निगम के सुपुर्द करनी है। बुधवार को जमीन पर हो रहे अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीम में शामिल तहसीलदार, कानूनगो व पटवारी हरसाना पहुंचे और 40 बीघा चारागाह की पैमाइश कर सीमांकन के बाद जेसीबी से अतिक्रमण को हटवाया। बाद में टीम की ओर से 40 बीघा चारागाह जमीन के चारों ओर जेसीबी की सहायता से नाली खुदाई भी कराई गई।
इस दौरान तहसीलदार नायब तहसीलदार मुकेश गोयल, कानूनगो राजेंद्र कुमार मीणा, पटवारी भगत सिंह चौधरी, पटवारी इम्तियाज खान, कानूनगो योगेश कुमार मीणा, पटवारी संजीव मीणा, पटवारी सतीश कुमार, पटवारी राजेश कुंमावत, पटवारी पीयूष भारद्वाज, पटवारी आकाश शेखावत, ग्राम विकास अधिकारी प्रिंस गुप्ता, एलडीसी ललित नारायण, सरपंच प्रभु दयाल मीणा आदि मौजूद रहे।

Hindi News/ Alwar / प्रशासन ने चलाया पीला पंजा, हटवाया 40 बीघा चारागाह से अतिक्रमण….पढ़ें यह न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो