scriptसभी छात्र संगठन हुए लामबंद, लाठी चार्ज | All student organizations mobilized, police lathi charge | Patrika News
अलवर

सभी छात्र संगठन हुए लामबंद, लाठी चार्ज

राजर्षि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर दो मतों के अंतर से जीतने के विवाद में मतगणना के बाद शाम तक विरोध होता रहा। इसको देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। नेहरू पार्क के पास रात को यहां विद्यार्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर- बितर कर दिया।

अलवरAug 28, 2019 / 10:23 pm

Dharmendra Adlakha

All student organizations mobilized, police lathi charge

सभी छात्र संगठन हुए लामबंद, लाठी चार्ज

राजर्षि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष के पद पर दो मतों के अंतर से जीतने के विवाद में मतगणना के बाद शाम तक विरोध होता रहा। इसको देखते हुए यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। नेहरू पार्क के पास रात को यहां विद्यार्थियों पर हल्का बल प्रयोग कर उन्हें तितर- बितर कर दिया।
राजर्षि महाविद्यालय में मतगणना के बाद काफी संख्या में विद्यार्थी संगठनों के पदाधिकारी एकत्रित हो गए। यहां इन्होंने प्रिंसीपल के खिलाफ नारेबाजी की। इन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले चार साल पहले भी इस तरह की धांधलेबाजी की गई थी। यहां कुछ व्याख्याताओं ने मिलकर इस तरह परिणाम में हेराफेरी की है। इस अवसर पर एबीवीपी से श्मशेर सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, चेतन जैमन, रोहित चतुर्वेदी सहित कई नेताओं ने जमकर नारेबाजी की।
यह नारेबाजी कई घंटे तक चलती रही।यहां एडीएम सिटी ने पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाया। इस दौरान शहर कोतवाल की झड़प एबीवीपी के पदाधिकारी श्मशेर सिंह से हो गई । यह नारेबाजी और प्रदर्शन रात साढ़े नौ बजे तक चलता रहा। इस दौरान ये छात्र सडक़ पर ***** जाम करने राजर्षि महाविद्यालय से पहले वाले चौराहे पर आ गए। ये जिला कलक्टर के निवास की ओर जा रहे थे। यहां काफी संख्या में पुलिस फोर्स ने हल्का लाठीचार्ज कर इन्हें तितर-बितर कर दिया। इस दौरान मीणा समाज के नेता अमर चंद मीणा, छात्र नेता श्मशेर सिंह, चेतन जैमन, राकेश चौधरी सहित कई छात्रों के डंडे पड़े हैं।

Home / Alwar / सभी छात्र संगठन हुए लामबंद, लाठी चार्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो