scriptजिला कलक्टर आनंदी ने पंचायत चुनावों को बताया चुनौतीपूर्ण, अधिकारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश | Alwar Collector Anandi Give Instructions About Panchayat Elections | Patrika News
अलवर

जिला कलक्टर आनंदी ने पंचायत चुनावों को बताया चुनौतीपूर्ण, अधिकारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

जिला कलक्टर आनंदी ने कहा कि कोरोना के चलते पंचायत चुनाव चुनौतीपूर्ण है उन्होंने चुनाव से सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए

अलवरSep 17, 2020 / 09:58 pm

Lubhavan

Alwar Collector Anandi Give Instructions About Panchayat Elections

जिला कलक्टर आनंदी ने पंचायत चुनावों को बताया चुनौतीपूर्ण, अधिकारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

अलवर. जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) आनन्दी ने कहा कि जिले में पंचायत राज आम चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण में 41 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के दौरान राज्य सरकार एवं कोविड- 19 के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए आम चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त रूप में संपादित कराए।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मतदान दल रवानगी स्थल बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय एवं नाम निर्देश पत्रा भरवाने के लिए दल रवानगी स्थल प्रताप ऑडिटोरियम की तैयारियों का जायजा लेकर प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दे रही थी। उन्होंने कहा कि गत चुनाव की तुलना में कोरोना के चलते इस बार के चुनाव ज्यादा चुनौतीपूर्ण हैं । कार्मिकों के प्रशिक्षण से लेकर मतगणना तक हमें मास्क, सैनेटाइजर, ग्लब्ज पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कराने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चुनाव प्रक्रिया सम्पादित कराए।
उन्होंने इस दौरान मतदान दलों का गठन, प्रशिक्षण एवं मतगणना व्यवस्था, ईवीएम तैयार करने के लिए स्थान का चिन्हीकरण, जोनल मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्ट्रेट की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण, समस्त मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन उपखण्ड अधिकारी या तहसीलदार स्तर से करवाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचरण शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर उम्मेदी लाल मीना, नगर विकास न्यास के सचिव प्रताप सिंह, भूप्रबंधन अधिकारी कमलराम मीना, नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका, नगर विकास न्यास के उपसचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी योगेश डागुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Alwar / जिला कलक्टर आनंदी ने पंचायत चुनावों को बताया चुनौतीपूर्ण, अधिकारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो