scriptअलवर जिले में दोपहर को एक साथ मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पार | Alwar Corona Update: 35 New Coronavirus Cases Reported In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर जिले में दोपहर को एक साथ मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पार

Alwar Corona Update: अलवर जिले में कोरोना के एकसाथ 35 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से भिवाड़ी से 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

अलवरJun 11, 2020 / 04:20 pm

Lubhavan

Alwar Corona Update: 35 New Coronavirus Cases Reported In Alwar

अलवर जिले में दोपहर को एक साथ मिले 35 कोरोना पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 200 पार

अलवर. Alwar Corona Update: जिले में एक बार फिर से बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव केस आए हैं। गुरुवार को अलवर जिले में 37 पॉजिटिव केस मिले हैं। जिनमें से सुबह की रिपोर्ट में 2 और दोपहर को आई रिपोर्ट में 35 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन 35 कोरोना पॉजिटिव केस में से 29 केस उद्योग नगरी भिवाड़ी से मिले हैं, वहीं अलवर शहर से 3, रामगढ़ से एक, मुंडावर से एक और नीमराणा के कुतीना से एक पॉजिटिव मिला है।
नीमराणा के व्यक्ति की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव मिली है। इससे पहले सुबह की रिपोर्ट में एक व्यक्ति गढ़ी सवाईराम और दूसरा बानसूर के चतरपुरा गांव में मिला था।

अलवर जिले में कोरोना का आंकड़ा 200 पार हो गया है। जिले में 211 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
अलवर शहर की बात करें तो यहां बुद्ध विहार में 6 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव निकला है, एक अन्य पॉजिटिव स्कीम आठ में मिला है, यह व्यक्ति मूल रूप से दौसा जिले का रहने वाला है वहीं एक अन्य पॉजिटिव रूपबास का रहने वाला है।
भिवाड़ी फिर बना कोरोना का हॉटस्पॉट

राजस्थान-हरियाणा सीमावर्ती भिवाड़ी शहर एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बना है। भिवाड़ी में 29 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से राजस्थान हाउसिंग बोर्ड भिवाड़ी से सर्वाधिक 15 पॉजिटिव केस मिले हैं।
1. गंगाराम कॉलोनी हरचंदपुर, यूआईटी सेक्टर-8, घटाल, कॉसमॉस ग्रीन, लालूराम कॉलोनी रामपुर, रीको चौक, फूलबाग, सूरज सिनेमा सेल्समैन कॉलोनी, राजस्थान हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-3, यूआईटी सेक्टर-3, जेसु कॉलोनी नंगलिया, यूआईटी सेक्टर-6, ढाबा कॉम्पलेक्स, मिलकपुर, समतल चौक- इन कालोनियों में एक-एक पाजिटिव मिला है। कुल-15
2. राज. हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 में 14 पॉजिटिव मिले हैं।
भिवाड़ी के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 15 और अन्य जगहों पर 14 केस मिलाकर कुल 29 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो