scriptकोरोना के मामले बढऩा भविष्य में बड़ी चुनौती का संकेत- जिला कलक्टर | alwar corona virus news | Patrika News
अलवर

कोरोना के मामले बढऩा भविष्य में बड़ी चुनौती का संकेत- जिला कलक्टर

अलवर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आने वाले जिन प्रवासी श्रमिकों का होम क्वॉरंटीन पीरियड पूर्ण हो चुका है उनको मनरेगा में नियोजित करें।

अलवरMay 25, 2020 / 12:04 am

Prem Pathak

कोरोना के मामले बढऩा भविष्य में बड़ी चुनौती का संकेत- जिला कलक्टर

कोरोना के मामले बढऩा भविष्य में बड़ी चुनौती का संकेत- जिला कलक्टर

अलवर. जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में आने वाले जिन प्रवासी श्रमिकों का होम क्वॉरंटीन पीरियड पूर्ण हो चुका है उनको मनरेगा में नियोजित करें।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में रविवार को कोर ग्रुप की बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिस प्रकार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं, उससे भविष्य में बड़ी चुनौती के संकेत मिल रहे हैं। अत: प्रो-एक्टिव रहने के साथ संवेदनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा में त्वरित निर्णय लेंवे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना कराने में कोताही नहीं बरते।
सीएचसी में बढ़ेगी मेडिकल सुविधाएं
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि कोविड रोकथाम के मद से 70 लाख रुपए की राशि से सभी सीएचसी में 15-15 बैड का सेपरेट कोविड वार्ड बनवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी बीसीएमएचओ से आवश्यक मेडिकल उपकरणों एवं अन्य आवश्यकताओं के प्रस्ताव बनवाकर मंगवाएं, जिससे इन कार्यों को विधायक निधि कोष से स्वीकृत कराया जा सके।
होम क्वॉरंटीन पर सख्ती
उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले प्रवासी व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन आवश्यक रूप से कराएं। जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन किया गया है, उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा करने के साथ क्वॉरंटीन स्टीकर भी लगवाएं जिसमें पूर्ण विवरण अंकित रहे। उन्होंने मुण्डावर तहसील के ग्राम झझारपुर की कंजर बस्ती में कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आए सभी 23 व्यक्तियों को संस्थागत क्वॉरंटीन कराने के निर्देश दिए।
होम क्वॉरंटीन तोडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिला कलक्टर ने बहरोड़ के उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम बर्डोद में होम क्वॉरंटीन किए गए व्यक्ति की ओर से होम क्वॉरंटीन तोडऩे की शिकायत मिली है। होम क्वॉरंटीन तोडऩे वाले व्यक्ति के खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाएं। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि होम क्वॉरंटीन किए गए व्यक्ति की ओर से यदि इसका उल्लंघन करना पाया जाता है तो तुरन्त उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने आमजन से भी अपील की है कि चिकित्सा विभाग की ओर से जिस व्यक्ति को होम क्वॉरंटीन किया गया है और वह इसका उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम में देवें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो