scriptराजस्थान के इस जिले में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, इस हफ्ते सामने आए 560 कोरोना पॉजिटिव | Alwar Corona Virus Spread: 560 Corona Positive In One Week | Patrika News
अलवर

राजस्थान के इस जिले में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, इस हफ्ते सामने आए 560 कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के पूर्वी सिंहद्वार अलवर में कोरोना का प्रवेश हो चुका है यहां एक सप्ताह में 560 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं

अलवरJul 12, 2020 / 03:31 pm

Lubhavan

Alwar Corona Virus Spread: 560 Corona Positive In One Week

राजस्थान के इस जिले में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, इस हफ्ते सामने आए 560 कोरोना पॉजिटिव

अलवर. अलवर जिले में पिछले 7 दिनों में रिकॉर्ड 517 कोरोना के नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें अगर रविवार दोपहर तक मिले 43 और कोरोना पॉजिटिव जोड़ दें तो यह संख्या 560 पहुंच जाएगी। इससे पहले इतनी बड़ी संख्या में लोकडाउन से लेकर अनलॉक में कभी भी कोरोना के पॉजिटिव की संख्या नहीं बढ़ी। लेकिन 4 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक लगातार हर दिन बड़ी संख्या में संक्रमित सामने आए हैं। बीच में 9 जुलाई को केवल दो कोरोना पॉजिटिव आए।
बाकी हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। जिसके कारण 7 दिनों में 517 पॉजिटिव आ गए। कोरोना संक्रमण फैलने की यही गति आगामी कुछ दिन और बनी रही तो पूरे प्रदेश में अलवर नम्बर वन पहुंच जाएगा। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण का खतरा और अधिक बढ़ गया है। अब तो जिला मुख्यालय के प्रमुख बाजारों मे ंएक ही दिन में कई दुकानदार संक्रमित मिले हैं। जिनके यहां से बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करके भी गए हैं।
कब कितने पॉजिटिव आए
11 जुलाई 47

10 जुलाई 126

9 जुलाई 02

8 जुलाई 91

7 जुलाई 61

6 जुलाई 91

5 जुलाई 46

4 जुलाई 53

रविवार दोपहर तक भी सबसे ज्यादा पॉजिटिव

अलवर शहर एक बार फिर से कोरोना का हॉटस्पॉट बना है। दोपहर तक 43 पॉजिटिव में से 36 पॉजिटिव अलवर शहर से ही मिले हैं। अलवर शहर में मोहल्ला ठाकुर वाला कुआं में 4, स्कीम 2 में 3, कुशमार्ग, बैंक कॉलोनी, अंबेडकर नगर, आर्य नगर व मोहल्ला बागर का बास में 2-2 कोरोना रोगी पाए गए हैं। अपनाघर शालीमार, 60 फीट रोड, काला कुआं, राठ नगर, मूंगस्का, एनईबी, स्कीम 10, पुलिस लाइन, वंडर हाइट, बापू बाजार, बांस वाली गली, स्कीम नंबर 4, कबीर कॉलोनी, टोली का कुआं, बीच का मोहल्ला कोठी दशहरा, विलेज कारोली व गांव बल्लाना में एक-एक व्यक्ति की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।वहीं दोपहर की रिपोर्ट में जनता कॉलोनी निवासी पति-पत्नी कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो बहरोड़, बल्लाणा, उमरैण, कठूमर, कोटकासिम और मांढण में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Home / Alwar / राजस्थान के इस जिले में सबसे तेजी से फ़ैल रहा कोरोना का संक्रमण, इस हफ्ते सामने आए 560 कोरोना पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो