scriptAlwar Election Result टीकाराम जूली ने 26 हजार 477 वोटों से लगाया जीत का टीका, कहा- क्षेत्र की तस्वीर बदलूंगा | Alwar election Result 2018 : Tikaram Julie MLA From Alwar rural Seat | Patrika News
अलवर

Alwar Election Result टीकाराम जूली ने 26 हजार 477 वोटों से लगाया जीत का टीका, कहा- क्षेत्र की तस्वीर बदलूंगा

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरDec 12, 2018 / 02:46 pm

Hiren Joshi

Alwar election Result 2018 : Tikaram Julie MLA From Alwar rural Seat

Alwar Election Result टीकाराम जूली ने 26 हजार 477 वोटों से लगाया जीत का टीका, कहा- क्षेत्र की तस्वीर बदलूंगा

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष टीकाराम जूली के लिए अलवर ग्रामीण सीट सबसे आसान मानी जा रही थी। जैसे-जैसे चुनाव चरम पर पहुंचता गया, वैसे-वैसे जूली की जीत के दावे हर खास और आम में होने लगे थे। बसपा प्रत्याशी से वोट कटने का डर तो था लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में उमड़ी भीड़ के बाद ही जूली जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे थे। मंगलवार का दिन उनके लिए यादगार बन गया।
जिले की दस विधानसभा सीटों के 125 प्रत्याशियों में मतगणना स्थल पर यदि सबसे ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे थे तो वे टीकाराम जूली थे। उन्होंने सुबह मतगणना स्थल पर आने के बाद मीडिया के साथियों के साथ काफी देर तक गपशप की और बार-बार दावा किया कि जीत पक्की है। जैसे ही पहले राउंड की गणना शुरू हुई तो जूली का दावा सही होता नजर आया। दोपहर होते-होते उनकी जीत की घोषणा हो गई। इस बीच जूली लगातार जिले के अन्य पार्टी प्रत्याशियों के बारे में पड़ताल करते रहे। मतगणना स्थल पर ही उन्हे ड्यूटी पर तैनात कई कार्मिकों ने लगे हाथ बधाईयां भी दी। जूली के लिए अब खास बात ये है कि दो बार विधायक बनने, जिलाध्यक्ष होने का लाभ राज्य मंत्रीमण्डल में मिलता है या नहीं। जिले के राजनीतिक पंडित इसे लेकर आशावान है। जूली की जीत के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जीत का जश्न मनाया, उन्होंने पहले शहर में रैली निकालकर लोगों का धन्यवाद किया, इसके बाद जूली के निवास स्थान पर जीत का जमकर जश्न मनाया।
टीकाराम जूली
वोट मिले- 85752
वोट प्रतिशत- 49.49

निकटतम प्रत्याशी
रामकिशन
वोट मिले- 59275
वोट प्रतिशत- 34.20

शेष प्रत्याशी
रिंकी वर्मा- 25379
सवाईनाथ सपेरा 470
नोटा- 1236

मैं वचन देता हूं… अब हमारे क्षेत्र की तस्वीर बदलूंगा, यहां के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले, जरूरतमंदों को समाज कल्याण योजनाओं का लाभ मिले, पेयजल समस्या का हल हो, किसान, मजदूर सहित सभी की समस्याओं के हल के लिए प्रयासरत रहूंगा -टीकाराम जूली, विधायक

Home / Alwar / Alwar Election Result टीकाराम जूली ने 26 हजार 477 वोटों से लगाया जीत का टीका, कहा- क्षेत्र की तस्वीर बदलूंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो