scriptअलवर जिला ही नहीं केन्द्र व राज्य के विकास में हम पूरी तरह भागीदार | alwar letest news | Patrika News
अलवर

अलवर जिला ही नहीं केन्द्र व राज्य के विकास में हम पूरी तरह भागीदार

अलवर जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का ही प्रमुख केन्द्र नहीं है, बल्कि यह केन्द्र व रा’य के विकास में भी पूरी तरह भागीदारी निभाता रहा है। केन्द्र की आइजीएसटी हो या फिर रा’य की एसजीएसटी सभी तरह के कर संग्रहण में अलवर जिला वाणि’ियक कर विभाग के संभागों में पहले से चौथे पायदान पर रहा है।

अलवरDec 04, 2021 / 12:36 am

Prem Pathak

अलवर जिला ही नहीं केन्द्र व राज्य के विकास में हम पूरी तरह भागीदार

अलवर जिला ही नहीं केन्द्र व राज्य के विकास में हम पूरी तरह भागीदार




अलवर. अलवर जिला राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का ही प्रमुख केन्द्र नहीं है, बल्कि यह केन्द्र व रा’य के विकास में भी पूरी तरह भागीदारी निभाता रहा है। केन्द्र की आइजीएसटी हो या फिर रा’य की एसजीएसटी सभी तरह के कर संग्रहण में अलवर जिला वाणि’ियक कर विभाग के संभागों में पहले से चौथे पायदान पर रहा है। सेस में अलवर जिला प्रदेश के सभी संभागों में अव्वल रहा है।

वाणि’ियक कर विभाग की ओर से आइजीएसटी, सीजीएसटी, एसजीएसटी व सेस आदि कर वसूले जाते हैं, इनमें आइजीएसटी, सीजीएसटी कर संग्रहण का पूरा हिस्सा केन्द्र सरकार को मिलता है, वहीं एसजीएस व सेस का हिस्सा रा’य सरकार के खाते में जाता है। यानि केन्द्र हो या रा’य सरकार सभी की तिजोरी भरने में अलवर जिला अग्रणी पायदान पर रहा है। प्रदेश में वाणि’ियक कर विभाग के 16 संभागों में सरकार की तिजोरी भरने में अलवर पहले चार संभागों में शामिल है। सीजीएसटी संग्रहण में अलवर पांचवें स्थान पर, एसजीएसटी में चौथे स्थान तथा भी तरह की जीएसटी व सेस संग्रहण में अलवर जिला प्रदेश में तीसरे पायदान पर है।

आइजीएसटी में अलवर अव्वल

आइजीएसटी कर संग्रहण में अलवर जिला प्रदेश के सभी 16 संभागों में पहले नम्बर है। जिले में वर्ष 2021-22 में अब तक 191769.31 रुपए कर वसूली की है, वही गत वर्ष 2020-21 में यह राशि 126600.86 रुपए ही थी, आइजीएसटी की अलवर जिले में ग्रोथ 51.48 प्रतिशत रही। इसी प्रकार सीजीएसटी में वर्ष 2021-22 में अब तक 54958.45 रुपए रही, वहीं बीते साल वर्ष 2020-21 में यह 34395.10 रुपए रही, सीजीएसटी में अलवर जिले की ग्रोथ 59.79 प्रतिशत रही। एसजीएसटी में वर्ष 2021-22 में अलवर जिले में 92260.61 रुपए वसूली रही, वहीं वर्ष 2020-21 में यह 52525.49 रुपए ही थी, यानि ग्रोथ 75.65 प्रतिशत रही। सेस में वर्ष 2021-22 में 35889.51 रुपए का राजस्व मिला, वहीं वर्ष 2020-21 में यह 6802.90 रुपए ही था, यानि सेस की ग्रोथ रेट 427.56 प्रतिशत रही। जिले में कुल कर संग्रहण वर्ष 2021-22 में 374877.89 रुपए था, जो बीते वर्ष 2020-21 में 220324.35 रुपए ही रहा। कुल कर संग्रहण की ग्रोथ रेट 70.15 प्रतिशत दर्ज की गई।

प्रदेश में कर संग्रहण की स्थिति (राशि लाखों में)
संभाग आइजीएसटी सीजीएसटी एसजीएसटी सेस कुल संग्रहण

अजमेर 105211.32 64823.08 68880.06 1975.06 166799.43
अलवर 191769.31 54958.45 92260.61 35889.51 374877.89

भरतपुर 687.56 11490.02 12582.62 106.27 30986.46
भीलवाड़ा 44792.00 38037.61 45374.68 34157.48 164361.76

बीकानेर 12571.23 19077.73 21994.11 238.48 53881.55
जयपुर प्रथम 40657.47 79525.02 109066.94 5753.24 235002.67

जयपुर द्वितीय 132708.25 91794.59 141670.47 20526.21 386699.52
जयपुर तृतीय 74222.92 134403.38 181523.42 715.48 390865.19

जोधपुर 28083.41 50036.44 64209.32 9899.24 152228.40
कोटा 58828.41 49921.19 53933.75 2478.87 165162.21

पाली 28904.50 25047.65 32430.48 434.80 86817.43
श्रीगंगानगर 3916.69 17210.10 18299.07 111.13 39536.99

उदयपुर 90043.78 50641.49 61942.69 5418.30 208046.26
जयपुर चतुर्थ 000 0.04 0.04 000 0.08

जोधपुर प्रथम 000 1.27 1.27 000 2.53
अज्ञात 3274.47 2782.35 3468.46 2.00 9527.28

योग 823791.32 689750.39 907637.98 117706.07 2538885.76

ऑटोमोबाइल क्षेत्र से मिलता बड़ा राजस्व

अलवर जिले के कर संग्रहण में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का महत्वपूर्ण रोल रहा है। जिले को मिलने वाली एसजीएसटी में ऑटोमोबाइल सेक्टर का हिस्सा बड़ा होता है। इसमें भिवाड़ी स्थित हीरो कम्पनी की बड़ी भूमिका रही है। वहीं पारले व सीनर्जी स्टील भी एसजीएसटी में बड़ी भूमिका निभाती रही है।

विभाग के प्रयास व व्यवसाइयों की जागरुकता का परिणाम

कर संग्रहण मामले में अलवर संभाग की प्रदेश में बेहतर स्थिति के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के प्रयास एवं व्यवसाइयों व उद्यमियों की जागरुकता का परिणाम है।

पूरणमल

अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन)

राज्य कर, वाणिज्यिक कर विभाग, अलवर

Home / Alwar / अलवर जिला ही नहीं केन्द्र व राज्य के विकास में हम पूरी तरह भागीदार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो