scriptविधानसभा में छाए रहे अलवर के मुद्दे, विधायक संजय शर्मा ने उठाया जल संकट का मुद्दा तो मंजीत चौधरी और शकुंतला रावत ने भी पूछे प्रश्न | alwar mla sanjay sharma, manjeet choudhary put question in assembly | Patrika News
अलवर

विधानसभा में छाए रहे अलवर के मुद्दे, विधायक संजय शर्मा ने उठाया जल संकट का मुद्दा तो मंजीत चौधरी और शकुंतला रावत ने भी पूछे प्रश्न

mla sanjay sharma alwar : राजस्थान विधानसभा में अलवर के नेताओं ने जिले से जुड़े अहम प्रश्न पूछे।

अलवरJul 09, 2019 / 09:21 am

Hiren Joshi

alwar mla sanjay sharma, manjeet choudhary put question in assembly

विधानसभा में छाए रहे अलवर के मुद्दे, विधायक संजय शर्मा ने उठाया जल संकट का मुद्दा तो मंजीत चौधरी और शकुंतला रावत ने भी पूछे प्रश्न

अलवर. विधानसभा में सोमवार को अलवर जिले के मुद्दे छाए रहे। इनमें अलवर में चम्बल का पानी लाने, पेयजल संकट के बावजूद जलदाय विभाग की उदासीनता, बानसूर के पर्यटन स्थलों को नई पर्यटन नीति में शामिल करने एवं नारायणपुर को तहसील का दर्जा देने सहित अन्य मांगें जनप्रतिनिधियों ने उठाई। विधानसभा में अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने नियम 295 के तहत अलवर शहर में पानी की समस्या का उल्लेख किया। उन्होंने पेयजल संकट के चलते शहर में वार्ड वार संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होने, महिला एवं पुरुषों को पानी के लिए दिन भर सडक़ों पर बैठने, धरना, प्रदर्शन एवं रास्ता जाम करने को मजबूर होने की जानकारी दी।
विधायक शर्मा ने आरोप लगाया कि गर्मी से पूर्व जलदाय विभाग की ओर से समस्या से निपटने की पर्याप्त तैयारी नहीं की गई। टैंकरों की स्वीकृति भी समय पर जारी नहीं की गई। उन्होंने पेयजल संकट के निराकरण के लिए अलवर में चम्बल से पानी लाने की मांग की।
उधर, मुण्डावर विधायक मंजीत चौधरी ने पानी की चर्चा में भाग लेते हुए क्षेत्र के लिए बोरिंग व हैडपम्प स्वीकृत करने की मांग की। चर्चा के दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि उनका क्षेत्र डार्क जोन में है और पूर्व में यहां के लिए सरकार ने हैडपम्प व बोरिंग की योजना स्वीकृत की थी, लेकिन अभी कई बोरिंग व हैडपम्प नहीं लगाए गए। इसको लेकर जलदाय मंत्री व चीफ इंजीनियर से भी मांग की गई थी। उन्होंने सरकार से मुण्डावर के लिए पानी की विशेष योजना बनाने की मांग की। वहीं बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति या नियम बनाने को मुद्दा उठाया। उन्होंने बानसूर क्षेत्र के शीतलनाथ, तालवृक्ष, बानसूर का किला, कूल का कुण्ड, गरवाजी को नई पर्यटन नीति में शामिल करने को लेकर भी सवाल पूछा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो