scriptअलवर में 4 दिन में बननी थी सडक़, 15 दिन से वैसी है हालत, अब थक-हारकर सडक़ पर उतरी जनता | Alwar People Protest Against Slow Road Construction In Alwar | Patrika News
अलवर

अलवर में 4 दिन में बननी थी सडक़, 15 दिन से वैसी है हालत, अब थक-हारकर सडक़ पर उतरी जनता

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरOct 23, 2018 / 10:15 am

Hiren Joshi

Alwar People Protest Against Slow Road Construction In Alwar

अलवर में 4 दिन में बननी थी सडक़, 15 दिन से वैसी है हालत, अब थक-हारकर सडक़ पर उतरी जनता

अलवर. शहर में काली मोरी पुलिया और राजर्षि कॉलेज सर्किल के बीच 15 दिन में भी न पानी की राइजिंग लाइन लीकेज बन्द हुआ न टूटी रोड सही की। मजबूरन सोमवार को आसपास की कॉलोनियों के लोगों को दूसरी बार सडक़ पर आना पड़ा। रोड पर जाम लगाया। जिसके कारण काफी देर तक वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। बाद में पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया। इसके बाद कॉलोनी के लोग पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता से मिले। उन्होंने जल्दी रोड का कार्य पूरा कराने का आश्वासन दिया है।
करीब एक सप्ताह पहले भी बैंक कॉलोनी, फैंड्स कॉलोनी व अल्कापुरी के लोगों ने काली मोरी पुलिया के पास सडक़ पर विरोध प्रदर्शन किया था। उस समय तीन दिन में लीकेज व रोड ठीक करने की चेतावनी दी गई। उसके बाद अब फिर से जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉलोनी निवासी केके खण्डेलवाल ने बताया कि जनता परेशान हो रही है। न सडक़ सुधर रही नहीं पानी कीलाइन का लीकेज। जिसके कारण जनता को धक्के खाने पड़ रहे हैं। पीने के पानी को भटकना पड़ रहा है। सडक़ इतनी गहरी खोद कर पटक दी कभी भी दुर्घटना हो सकती है। कॉलोनी के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। कई बार अधिकारियों को अवगत करा दिया। इसके बावजूद भी विभागों के अधिकारी मौन साधे हुए हैं। पानी की लाइन का लेवल भी एक समान नहीं है। अब उसे ठीक करने के लिए बिजली कटौती हो रही है।
कोरी फटकार लगाई

आमजन की शिकायत के बाद पीडल्यूडी अधीक्षण अभियंता ने नीचले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्दी कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। जाम के दौरान पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार खण्डेलवाल, सोसायटी के अध्यक्ष शेर सिह, डॉ. अनिल सरदाना, अशोक मामोडिया, तिलक राज शर्मा, मीरा सरदाना, अशोक सरदाना, ओपी माथुर, मनोज गुप्ता, विजेन्द्र सिंह नरूका, संजय गुप्ता, सुनील खण्डेलवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Home / Alwar / अलवर में 4 दिन में बननी थी सडक़, 15 दिन से वैसी है हालत, अब थक-हारकर सडक़ पर उतरी जनता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो