scriptबोला राजस्थान, सत्ता में आने से पहले भाजपा पेट्रोल की कीमतों पर रोष जता रही थी, अब खुद कर रही महंगा | Alwar people statement on petrol and diesel price hike | Patrika News
अलवर

बोला राजस्थान, सत्ता में आने से पहले भाजपा पेट्रोल की कीमतों पर रोष जता रही थी, अब खुद कर रही महंगा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

अलवरSep 09, 2018 / 07:26 pm

Nidhi Mishra

Alwar people statement on petrol and diesel price hike

Alwar people statement on petrol and diesel price hike

अलवर। देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में आए दिन हो रही बढ़ोतरी से आमजन परेशान हैं। इस परेशानी से अलवर वासियों में भी रोष है। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर पत्रिका ने अलवर के बहुत से लोगों ने बातचीत की तो उनका कहना था कि जब भाजपा सत्ता में नहीं थी तो यही लोग पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे थे। अब सरकार को आम- आदमी की परवाह तक नहीं है। इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है।

आम आदमी ना चाहते हुए भी महंगा पेट्रोल भरवा रहा है। पेट्रोल के बढ़ते दामों से बढ़ती जनता की परेशानी को जानने के लिए पत्रिका टीम ने शहर के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए लोगों से बात की तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया इस प्रकार व्यक्त की।

अंकुश लगाना चाहिए
इन दिनों लगातार पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों की वजह से हमारी जेब पर काफी असर पड़ रहा है, पेट्रोल इस समय सबसे ऊंचे स्तर पर है सरकार को पेट्रोल व डीजल के दाम पर अंकुश लगा आम आदमी को थोड़ी राहत देनी चाहिए।
साजन कुमार जैन, निवासी अलवर

अलवरवासियों पर दोहरी मार
पेट्रोल व डीजल खरीदने में अलवर वासियों को दोहरी मार पड़ रही है। एक तो पेट्रोल व डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, दूसरी ओर अलवर वासियों को पेट्रोल के साथ एनसीआर सेस भी भरना पड़ रहा है। सरकार को कम से कम इसमें छूट देनी चाहिए। जितेन्द्र मीणा, निवासी अलवर

अपनी तिजोरी भर रही सरकार
जब से पेट्रोल व डीजल के दाम रोज बदल रहे हैं, तब से रोज दाम बढ़ रहे हैं। सरकार रोज तेल के दाम बढ़ाकर अपनी तिजोरी भर रही है जिससे चुनावी समय में लुभावनी घोषणाएं कर सके। अपने फायदे के लिए सरकार जनता का नुकसान कर रही है। सुबदीन खान, निवासी अलवर

जीएसटी के दायरे में हो पेट्रोल-डीजल
इन दिनों लगातार पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों की वजह से हमारी जेब पर काफी असर पड़ रहा है, पेट्रोल इस समय सबसे ऊंचे स्तर पर है सरकार को पेट्रोल व डीजल के दाम पर अंकुश लगा आम आदमी को थोड़ी राहत देनी चाहिए। जीतू जांगिड़, निवासी अलवर

पेट्रोल तो भरवाना ही है
पेट्रोल के दाम रोज बढ़ रहे हैं। पिछले एक साल में पेट्रोल 10 तो डीजल 15 रुपए महंगा हुआ है, आगे भी इसके कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे। पेट्रोल व डीजल चाहे और महंगा हो, लेकिन मजबूर जनता को पेट्रोल व डीजल भरवाना ही पड़ेगा। मुदित नकड़ा, निवासी अलवर

Home / Alwar / बोला राजस्थान, सत्ता में आने से पहले भाजपा पेट्रोल की कीमतों पर रोष जता रही थी, अब खुद कर रही महंगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो