scriptदगा दे गए बादल, वन विभाग ने रोका पौधरोपण | alwar plantation news | Patrika News
अलवर

दगा दे गए बादल, वन विभाग ने रोका पौधरोपण

मानसून की बेरुखी इस बार जिले की हरियाली पर ग्रहण लगा सकती है।

अलवरJul 19, 2019 / 11:52 pm

Prem Pathak

plantaion news

plantaion news

अलवर. मानसून की बेरुखी इस बार जिले की हरियाली पर ग्रहण लगा सकती है। अच्छी बारिश की उम्मीद में वन विभाग ने जिले भर में साढ़े पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया, लेकिन विभाग अभी तक एक लाख पौधे ही लगा पाया है। इसमें भी करीब 45 हजार पौधे बीज बॉल (सीड्स बॉल) के हैं।
जुलाई बीतने को आ रही है लेकिन जिले के किसी भी ब्लॉक में अभी तक औसत बारिश 100 एमएम को पार नहीं कर पाई है। इससे खेतों में लक्ष्य के मुताबिक बुवाई नहीं हो सकी है। बारिश की कमी और तेज धूप के कारण रोपे हुए पौधे भी मुरझा गए हैं।
खनन क्षेत्रों को हरा भरा करने का प्रयास
वन विभाग इस बार जिले के खनन क्षेत्रों को हरा भरा करने के प्रयास में जुटा है। विभाग ने खनन क्षेत्रों मेंं एक लाख बीज बॉल के जरिए पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है। अभी तक 45 हजार से बीज बॉल डाली जा चुकी है।
बारिश की कमी का असर

जिले में अभी तक अच्छी बारिश नहीं हो सकी है, इसका असर पौधरोपण पर पड़ा है। विभाग का साढ़े पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है, लेकिन बारिश की कमी के कारण पौधे लगाने का कार्य रोकना पड़ा है।
डॉ. आलोक गुप्ता
डीएफओ, अलवर वन मंडल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो