scriptअलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना | Alwar Police Arrest Smack Smuggler Sachin | Patrika News
अलवर

अलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिकानी के समीप से बड़े स्मैक तस्कर सचिन कुमार पुत्र झब्बूराम निवासी पिपली थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया।

अलवरJan 15, 2021 / 09:27 pm

Lubhavan

Alwar Police Arrest Smack Smuggler Sachin

अलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना,अलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना,अलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना

अलवर. अलवर में स्मैक का नशा लेकर आने और युवाओं को इसका आदि बनाने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 28.36 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस इस अवैध नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी गहनता से पड़ताल कर रही है।
सदर थानाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिकानी के समीप से बड़े स्मैक तस्कर सचिन कुमार पुत्र झब्बूराम निवासी पिपली थाना मुण्डावर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 28.36 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी बाजार में करीब 1.50 लाख रुपए कीमत है। मुल्जिम सचिन लम्बे समय से दिल्ली से स्मैक तस्करी कर लाकर अलवर शहर व आसपास क्षेत्रों में सप्लाई कर रहा है। जिसने काफी स्कूली छात्रों व युवाओं को इस नशे का आदी बनाया हुआ है।
स्कूल कॉलेज के युवाओं को बनाया आदि

सचिन और उसकी गैंग ने स्कूल और कॉलेज के युवाओं को स्मैक का आदि बनाया हुआ है। सचिन उन्हें दिल्ली से स्मैक लाकर सप्लाई करता। सचिन ने अपना नेटवर्क युवाओं के बीच बना लिया था। स्मैक की लत के कारण कई युवा कर्जे में डूब गए थे और अपराध का ग्राफ भी बढ़ा था।

Home / Alwar / अलवर पुलिस ने जिले में स्मैक के सबसे बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया, स्कूल और कॉलेज के युवाओं को बनाता था निशाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो