scriptपुलिस का असली चेहरा! बिना हैलमेट वाले बाइक चालकों के काट रहे थे चालान और खुद खुलेआम बिना हेलमेट चल रहे | Alwar Police Constable Ride Bikes Without Helmet | Patrika News
अलवर

पुलिस का असली चेहरा! बिना हैलमेट वाले बाइक चालकों के काट रहे थे चालान और खुद खुलेआम बिना हेलमेट चल रहे

पुलिस बिना हैलमेट पहनने वाले वाहन चालकों का चालान काट रही है, लेकिन बिना हैलमेट बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मियों को छूट है!

अलवरFeb 22, 2020 / 11:40 am

Lubhavan

Alwar Police Constable Ride Bikes Without Helmet

पुलिस का असली चेहरा! बिना हैलमेट वाले बाइक चालकों के काट रहे थे चालान और खुद खुलेआम बिना हेलमेट चल रहे

अलवर. अलवर में यातायात नियम केवल आम आदमी के लिए हैं। यहां खाकी पर यातायात नियम लागू नहीं होते। पुलिस का ध्यान यातायात व्यवस्था सुचारू करने पर कम और चालान काटने पर ज्यादा है। चालान भी आम आदमी के लिए। पुलिस के लिए खुली छूट है।
इसका एक नजारा गुरुवार को बहरोड़ रोड पर देखने को मिला। यहां शिवाजी पार्क थाना पुलिस एएसआई भोलाराम के नेतृत्व में बेरिकेड्स लगाकर यातायात नियम तोडऩे वालों के चालान काट रही थी। जिस दुपहिया वाहन चालक ने हैलमेट नहीं लगाया, उसे रोका और चालान काटा। लेकिन वहां से कई ओवरलोड वाहन गुजर गए। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की जरूरत नहीं समझी। हद तो तब हो गई जब बिना हैलमेट वाहन चालकों का चालान बनाने वाले कांस्टेबल खुद ही बिना हैलमेट बाइक चलाकर ले गए।
कांस्टेबल बोला, तुम सिखाओगे काम करना

बहरोड़ रोड पर ओवरलोड वाहनों पर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होते देख वहां रोके गए वाहन चालकों ने इसका कारण पूछा तो वहां मौजूद एक कांस्टेबल बोला कि तुम काम करना सिखाओगे। हमें पता है किसे रोकना है और किसे जाने देना है। यहां से जाओ और काम करने दो।
मुझे पता नहीं

बहरोड़ रोड पर कार्रवाई के दौरान कई वाहन चालकों के चालान काटे गए। उक्त मार्ग से बहुत सारी गाडिय़ां निकलती है। कार्रवाई के दौरान अगर कोई पुलिसकर्मी बिना हैलमेट या फिर ओवरलोड वाहन निकला हो तो मेरी जानकारी में नहीं।
भोलाराम, एएसआई, थाना शिवाजी पार्क ।

Home / Alwar / पुलिस का असली चेहरा! बिना हैलमेट वाले बाइक चालकों के काट रहे थे चालान और खुद खुलेआम बिना हेलमेट चल रहे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो