scriptअबला को किया मजबूत, प्रतिभाशाली छात्रा को दिया सम्मान | alwar social work for poor | Patrika News
अलवर

अबला को किया मजबूत, प्रतिभाशाली छात्रा को दिया सम्मान

नेक कमाई समूह की ओर से खुशियों वाला रविवार कार्यक्रम के तहत एनईबी के दो परिवारों को उनके घर जाकर सहायता दी। एक परिवार में प्रतिभाशाली छात्रा को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन तथा एक दूसरी पीडि़त महिला को राशन का सामान सहित कई उपयोगी सामान प्रदान किए गए।

अलवरOct 04, 2021 / 10:12 am

Dharmendra Adlakha

अबला को किया मजबूत, प्रतिभाशाली छात्रा को दिया सम्मान

अबला को किया मजबूत, प्रतिभाशाली छात्रा को दिया सम्मान

अबला को किया मजबूत, प्रतिभाशाली छात्रा को दिया सम्मान
नेक कमाई समूह अब चलाएगा नवजात शिशुओं को अस्पताल में कपड़े वितरण सहित 1100 लोगों को एक साथ वस्त्र देने का कार्यक्रम

अलवर.
नेक कमाई समूह की ओर से खुशियों वाला रविवार कार्यक्रम के तहत एनईबी के दो परिवारों को उनके घर जाकर सहायता दी। एक परिवार में प्रतिभाशाली छात्रा को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन तथा एक दूसरी पीडि़त महिला को राशन का सामान सहित कई उपयोगी सामान प्रदान किए गए।
नेक कमाई समूह ने एनईबी क्षेत्र की एक कच्ची बस्ती में जाकर दो परिवारों का पहला सर्वे किया जिसमें यह दो परिवारों को तत्काल सहायता की बात सामने आई। यहां इनके घर नेक कमाई समूह की टीम सिलाई मशीन, तीन माह राशन का पूरा सामान, सभी परिवार वालों के कपड़े, शिक्षण सामग्री, बच्चों के लिए उपहार सहित कई तरह के सामान को लेकर पहुंचे। इस कार्यक्रम में मत्स्य विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक व रजिस्ट्रार रोहिताश यादव ने कहा कि नेक कमाई ऐसे लोगों तक और वहां उन कच्ची बस्तियों में जाकर पहुंची है, जहां पहुंचना ही मुश्किल है। कोई यह अंदाजा ही नहीं लगा सकता है कि अलवर शहर में इतने जरूरतमंद लोग भी है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा ने इस परिवार और इसको दी जाने वाली सहायता सहित आगामी फीड बैक की जानकारी दी।
नेक कमाई समूह के मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने मुख्य सेवा भावी कार्यों के बारे में बताया कि अब यह ग्रुप गरीब बेटियों की शादी का पूरा इंतजाम करने जा रहा है। युवा समाज सेवी अजय आनंद गोयल ने बताया कि नेक कमाई समूह के कार्य पूरे सप्ताह चलते हैं जिससे समाज के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। प्रमुख अर्थशास्त्री डॉ. सत्यभान यादव ने कहा कि समाज में सब को साथ लेकर चलने की अवधारणा ही राम राज्य की परिकल्पना है। इसमें हम अपनी सामथ्र्य से कुछ कर सकते है।
डॉ. गोपाल राय चौधरी चेरिटेबल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी मंजू चौधरी ने कहा कि नेक कमाई समूह अब सर्दी में नवजात शिशुओ के लिए वस्त्र वितरण सहित दिवाली पर 1100 लोगों को कपड़े देने के अतिरिक्त स्वरोजगार के कार्यक्रम चलाएगा। इस अवसर पर अमित छाबड़ा, अमित अग्रवाल आरडी, भिवाड़ी से मोहित व हरीश , कुंती अग्रवाल बबली शर्मा, विशन भार्गव आदि ने विचार व्यक्त किए। नेक कमाई समूह की संरक्षक मीना तनेजा ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में डॉ. गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट और अन्त्योदय फाउंडेशन मुंबई का सहयोग रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो