अलवर

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने, हरसौली की जनसभा में कह दी ये बड़ी बात

Amit Shah public meeting in Harsauli update: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरसौली में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। हरसौली में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव (Lalit Yadav) मुंडावर के मौजूदा विधायक हैं। भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव से है। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा

अलवरApr 13, 2024 / 06:37 pm

Rajendra Banjara


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरसौली में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। हरसौली में भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव (Bhupendra Yadav) के समर्थन में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव (Lalit Yadav) मुंडावर के मौजूदा विधायक हैं। भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव का मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी ललित यादव से है।

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सोनिया का ध्यान राहुल बाबा को पीएम बनाने पर है आपके बेटा बेटी पर नहीं है। कांग्रेस झूठ फैला रही है कि बीजेपी आरक्षण खत्म कर देगी, लेकिन मैं कह रहा हूं कि बीजेपी न आरक्षण को खत्म करेगी न किसी को करने देगी। भूपेंद्र यादव को जिताकर भेजना है। कांग्रेस ने राम मंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा वहीं राम मंदिर के निमंत्रण को भी ठुकराया। मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है।

जब स्पेशल फ़ोर्स के जवान भागकर हेलीपेड पहुंचे

अमित शाह हेलीपैड पर रुके और भूपेंद्र यादव सहित कई नेताओं से चर्चा की। इसके बाद प्रशासन सक्रिय हो गया। सारे पुलिस अधिकारी भागकर हेलीपैड पहुंचे। साथ ही स्पेशल फ़ोर्स के जवान भी भागकर हेलीपेड पहुंचे। इसके कुछ मिनट बाद हेलीकॉप्टर रवाना हो गया। हालांकि मामले को लेकर स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wr1h0


बालक नाथ ने क्या कहा ?

तिजारा से विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई में न कोई पंथ था न मजहब था। उस समय नेता कहते थे की तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा। आज मोदी भी देश को विकसित राष्ट्र की तरफ ले जा रहे हैं।

photo_2024-04-13_17-58-57.jpg


सांसद प्रवेश वर्मा ने क्या कहा ?

सांसद प्रवेश वर्मा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सारे चोर इकट्ठा हो गए हैं। ये इसलिए एक हो गए क्योंकि 10 साल से बेरोजगार हैं।

photo_2024-04-13_17-58-50.jpg


वन मंत्री संजय शर्मा ने क्या कहा ?

अलवर शहर विधायक वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि हमारे सीएम ने ईआरसीपी का एमओयू किया है। यमुना का पानी भी अलवर लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रीट का पेपर लीक करने वालों को जेल भेजा गया है।

photo_2024-04-13_17-58-53.jpg

15 को प्रियंका आएंगी, जेल चौराहा से शुरू होगा रोड शो

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 15 अप्रैल को अलवर में रोड शो करेंगी। उनका रोड शो करीब एक घंटे का होगा। वे खुले वाहन में जेल चौराहा से निकलेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के लिए वोट मांगेंगी। रोड शो के लिए दो रूट का चयन किया गया है।

जेल चौराहा से भगत सिंह सर्किल होते हुए नंगली सर्किल या जेल चौराहा से भगत सिंह, काशीराम, होप सर्कस होते हुए कंपनी बाग तक उनका रोड किया जा सकता है। रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो सकते हैं। प्रियंका के साथ वाहन में जितेंद्र सिंह, टीकाराम जूली सहित कई नेता रहेंगे।

Hindi News / Alwar / केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने, हरसौली की जनसभा में कह दी ये बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.