scriptनाराज लोगों का थाने पर प्रदर्शन | Angry people protest at the police station | Patrika News
अलवर

नाराज लोगों का थाने पर प्रदर्शन

थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद मामला हुआ शांत

अलवरDec 10, 2019 / 06:25 pm

Shyam

नाराज लोगों का थाने पर प्रदर्शन

अलवर. रामगढ़ थाने में धरने पर बैठे नाबालिग के परिजन व ग्रामीण।

अलवर. रामगढ़ क्षेत्र की एक नाबालिग को बहला फसला कर ले जाने के मामले में पांच दिन बाद भी युवती की बरामदगी नहीं होने से नाराज परिजनों और समाज के लोगों ने सोमवार को रामगढ़ थाने पर धरना प्रदर्शन किया।
गौरतलब है कि चार दिसम्बर को युवती के परिजनों ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया गया कि उनकी नाबालिग बेटी 4 दिसम्बर को सुबह बाजार से सामान लेने के लिए घर से गई थी जो वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका का कोई पता नहीं चला। नाबालिग के परिजनों ने एक युवक पर शक जाहिर किया । परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया। लेकिन पांच दिन बाद भी पुलिस नाबालिग का पता नहीं लगा पाई। जिसके चलते सोमवार को नाबालिग के परिजन और समाज के लोग रामगढ़ थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया और थाने पर ही धरने पर बैठ गए। परिजनों के गुस्से को देखकर रामगढ़ थाना प्रभारी भरत सिंह मेहर ने नाबालिग के परिजनों को आश्वासन दिया गया कि दो दिन में नाबालिग को दस्तयाब कर लिया जाएगा।इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। लोगों ने बताया कि अगर दो दिन में नाबालिग की बरामदगी नहीं हुई तो पुलिस के खिलाफ फिर से प्रदर्शन किया जाएगा।

Home / Alwar / नाराज लोगों का थाने पर प्रदर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो