scriptरिसोर्ट में से निर्दलीय प्रत्याशियों का उठाने के बाद भाजपा ने अपने पार्षदों को भेजा राजस्थान से बाहर, कांग्रेस ने यहां की बाड़ेबंदी | Badebandi In Alwar : BJP And Congress Badebandi Outside Rajasthan | Patrika News
अलवर

रिसोर्ट में से निर्दलीय प्रत्याशियों का उठाने के बाद भाजपा ने अपने पार्षदों को भेजा राजस्थान से बाहर, कांग्रेस ने यहां की बाड़ेबंदी

अलवर नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों को अब भाजपा राजस्थान से बाहर ले गई है, वहीं कांग्रेस की ओर से भी जिले से दूरी पर बाड़ेबंदी की गई है।

अलवरNov 22, 2019 / 01:55 pm

Dharmendra Yadav

Badebandi In Alwar : BJP And Congress Badebandi Outside Rajasthan

रिसोर्ट में से निर्दलीय प्रत्याशियों का उठाने के बाद भाजपा ने अपने पार्षदों को भेजा राजस्थान से बाहर, कांग्रेस ने यहां की बाड़ेबंदी

अलवर. नगर परिषद अलवर में गुरुवार को सभापति पद के लिए नामांकन दाखिल कराने के बाद कांग्रेस व भाजपा ने अपने-अपने खेमों के पार्षदों को दूसरी जगह के लिए रवाना कर दिए हैं।

इनमें कांग्रेस के ज्यादातर पार्षद जयपुर क्षेत्र व भाजपा खेमे के पार्षद फिलहाल हरियाणा के किसी स्थान पर रुकने की चर्चा है। हालांकि दोनों ही दलों के नेता पार्षदों के कैम्प को लेकर चुप्पी साधे हैं। कांग्रेस ने अपने ज्यादातर पार्षदों को बुधवार को ही जयपुर की ओर रवाना कर दिया था, पार्टी ने शेष पार्षदों को गुरुवार को जयपुर की ओर रवाना कर दिया। वहीं भाजपा ने भी अपने खेमे के पार्षदों को सभापति के नामांकन के बाद हरियाणा की ओर रवाना कर दिया है। अब इन पार्षदों के 26 नवम्बर को मतदान के दिन ही अलवर लौटने की संभावना है।
टहला के पास हुई घटना ने बढ़ाई चिंता

गुरुवार सुबह टहला के पास एक होटल में भाजपा समर्थित निर्दलीयों को मारपीट व कमरे का ताला तोड़ कर ले जाने की घटना ने दोनों ही दलों की चिंता बढ़ा दी है। इस घटना से भाजपा नेता ज्यादा चिंतित हैं। यही कारण है कि सभापति के नामांकन के बाद भाजपा खेमे के सभी पार्षदों को अलवर से बाहर के लिए रवाना कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो