अलवर

पाण्डुपोल हनुमान महाराज और बाबा भर्तृहरि महाराज मेले में डीजे पर रहेगी रोक

अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि 29 से 31 अगस्त तक पाण्डुपोल हनुमानजी महाराज का मेला एवं 2 से 5 सितबर तक बाबा भर्तृहरि महाराज के मेले का आयोजन होगा।

अलवरAug 17, 2022 / 10:48 am

santosh

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में पाण्डुपोल हनुमान महाराज मेले एवं बाबा भर्तृहरि महाराज मेले के आयोजन के संबंध में तैयारी बैठक भर्तृहरि धाम स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 29 से 31 अगस्त तक पाण्डुपोल हनुमानजी महाराज का मेला एवं 2 से 5 सितबर तक बाबा भर्तृहरि महाराज के मेले का आयोजन होगा। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि पुलिस दोनों मेलों को शांतिपूर्वक सपन्न करवाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें

धार्मिक पर्यटन के साथ जल संरक्षण अनूठी मिसाल गोमरखधाम, धाम में बांधों की त्रिवेणी से लाखों लीटर पानी किया जा रहा है संरक्षित

ये हुए निर्णय:
– भर्तृहरि महाराज धाम में स्थित पुराने भवनों की जांच होगी। असुरक्षित भवन पाए जाने पर उनमें आमजन का प्रवेश निषेध होगा।
– मेलों में ध्वनि विस्तारक केन्द्रों का प्रयोग धीमी ध्वनि से करने दिया जाएगा तथा डीजे पर पूर्णत: रोक रहेगी।
– पाण्डुपोल मेले में रोडवेज बसों की पार्किंग उमरी तिराये, टहला गेट एवं काली घाटी गेट के आसपास कराई की जाएगी।
– टू व्हीलर की पार्किंग सरिस्का गेट के पास रहेगी तथा उमरी तिराये से मंदिर तक पैदल ही दर्शानार्थियों के जाने की व्यवस्था रहेगी।
– भर्तृहरि महाराज मेले में अलवर से जयपुर जाने वाले सभी वाहन कुशालगढ से तालवृक्ष नारायणपुर होते हुए जयपुर जाएंगे तथा जयपुर से आने वाले वाहन घाटा बांदरौल से नारायणपुर, तालवक्षृत व कुशालगढ होते हुए अलवर आएंगे।
– मेले के पश्चात स्थलों की सफाई करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को एवं मेला कमेटी को निर्देशित किया।
– मेले की व्यवस्था में लगने वाले पुलिसकर्मियों एवं स्वयंसेवकों के लिए रेनकोट आदि उपलब्ध कराए।
– दोनों मेलों में कंट्रोल रूम स्थापित होंगे जिसमें तहसीलदार, कानूनगो, पटवारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहकर मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू करने में सहयोग करेंगे।
– मेला स्थल पर अग्निशमन वाहन, क्रेन, जेसीबी एवं पर्याप्त गोताखोरों की व्यवस्था रखी जाएगी।
– मेले में मंदिर, पार्किंग स्थल एवं अन्य जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे।।
– पानी भराव व बहाव क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड आसानी से दिखाई देने वाले स्थानों पर लगवाए जाएंगे।

Home / Alwar / पाण्डुपोल हनुमान महाराज और बाबा भर्तृहरि महाराज मेले में डीजे पर रहेगी रोक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.