scriptबहरोड़ थाने की कोठरी में पैसों को लेकर पुलिस और सरपंच की हुई थी सौदेबाजी, बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग | Behror Police And Papla Gang Negotiation Of Money Before Firing | Patrika News
अलवर

बहरोड़ थाने की कोठरी में पैसों को लेकर पुलिस और सरपंच की हुई थी सौदेबाजी, बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग

Behror Police And Papla Gang Money Negotiation Before Firing : बहरोड़ थाने में फायरिंग से पहले पुलिस और पपला गैंग के बीच पैसे को लेकर सौदेबाजी हुई।

अलवरSep 08, 2019 / 11:18 am

Lubhavan

Behror Police And Papla Gang Negotiation Of Money Before Firing

बहरोड़ थाने की कोठरी में पैसों को लेकर पुलिस और सरपंच की हुई थी सौदेबाजी, बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग

अलवर. Firing In Behror Police Station : अलवर जिले के ( Behror Police Station Firing ) बहरोड़ थाने में एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग कर ( Papla Gurjar ) पपला गुर्जर को छुड़ाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासा इतना बड़ा हुआ है कि यह पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा सकती है। बहरोड़ थाने के हवालात से पपला गुर्जर को छुड़ाने से पहले थाने की कोठरी में सौदेबाजी के प्रयास किए गए। सौदेबाजी सफल नहीं होने पर एक व्यक्ति ने बाहर आकर बदमाशों को इशारा किया। उसके बाद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए थाने में घुसे। हवालात का ताला तोडकऱ पपला गुर्जर को भगा ले गए। सूत्रों के अनुसार जिस सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसी सरपंच ने पुलिस व बदमाशों के बीच सौदा कराने के प्रयास किए।
बहरोड़ पुलिस थाने का एक हैड कांस्टेबल सरपंच के बेहद नजदीक हैं। जिनके जरिए सौदेबाजी आगे बढ़ी हैं लेकिन, आखिर तक बात नहीं बन पाई। इसके बाद सरपंच ने बाहर आकर बदमाशों को इशारा किया कि बात नहीं बन रही। इशारा मिलते ही बदमाश थाने के अन्दर घुस गए। हालांकि पूरी सच्चाई जांच के बाद ही पता चलेगी। सरपंच के थाने से निकलने और फायरिंग के बीच कितना अंतर था यह भी जांच से ही साफ हो पाएगा। पुलिस और सरपंच के बीच कितनी देर बातचीत हुई। सरपंच के वहां रहते हुए फायरिंग हुई या उसके वहां से जाने के बाद। इसका खुलासा भी तभी हो पाएगा।
बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर है विनोद स्वामी

विनोद स्वामी बहरोड़ के जखराना का सरपंच है। विनोद बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि इस घटनाक्रम के बाद से ही पुलिस के उच्च अधिकारी इस पर नजर बनाए हुए हैं। विनोद के खिलाफ बहरोड़, कोटपुतली, आबकारी पुलिस थाना बहरोड़, हरियाणा के नारनौल, अटेली तथा झुंझुनू के खेतड़ी नगर पुलिस थाने में आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं।

Home / Alwar / बहरोड़ थाने की कोठरी में पैसों को लेकर पुलिस और सरपंच की हुई थी सौदेबाजी, बात नहीं बनी तो बदमाशों ने कर डाली ताबड़तोड़ फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो