scriptपानी के लिए खाली बर्तन लगाकर किया रास्ता जाम | Blocked the way by putting empty pots for water | Patrika News
अलवर

पानी के लिए खाली बर्तन लगाकर किया रास्ता जाम

गांव में दो दिन से पेयजल सप्लाई नहीं

अलवरOct 21, 2019 / 01:18 am

Shyam

पानी के लिए खाली बर्तन लगाकर किया रास्ता जाम

अलवर. थानागाजी कस्बे के सीलीबावड़ी गांव में रास्ते पर बर्तन लगाकर जाम लगाते ग्रामीण।

अलवर. थानागाजी कस्बे के सीलीबावड़ी गांव में पेयजल समस्या से जूझ रहे लोगों ने रविवार को स्कूल के सामने मुख्य सडक़ पर खाली बाल्टियां व मटके आदि बर्तन लगाकर जाम लगा दिया।
जानकारी के अनुसार गांव में पेयजल सप्लाई के लिए लगी मोटर का बिजली का बिल पिछले कई महीनों से बकाया होने से विद्युत वितरण निगम ने कनेक्शन काट दिया। गांव में बीते दो दिन से पेयजल सप्लाई नहीं होने से गुस्साए महिला-पुुरुषों ने सुबह करीब साढ़े 8 बजे विद्यालय के सामने सडक़ पर खाली बाल्टियां, देगची, मटकी,टोकनी आदि बर्तनों की लाइन लगाकर रास्ता जाम कर दिया। लगभग एक घंटे तक मुख्य रास्ता अवरूद्ध रहा, जिससे वाहन चालकों व राहगीरों को परेशानी हुई। लोगों ने बताया कि जनता जल योजना के तहत लगी दो बोरिंगों से गांव में पानी की सप्लाई होती है, लेकिन ग्राम पंचायत ने कई माह से बिजली का बिल जमा नहीं कराया जिससे बिजली कनेक्शन काट दिया गया। जाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि दाताराम सैन ने ग्रामीणों से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया और मौके पर विद्युत निगम के लाइन मैन से सोमवार को बकाया बिल जमा करवाने की कहते हुए कनेक्शन को पुन: जुड़वाने का आश्वाशन दिया।

Home / Alwar / पानी के लिए खाली बर्तन लगाकर किया रास्ता जाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो