scriptइन्हीं बदमाशों ने मुकेश मित्तल को किया था किडनैप, आप भी जानिए इनका नाम व पता | Alwar Kidnapping : Businessman Mukesh Mittal's Kidnappers arrested | Patrika News
अलवर

इन्हीं बदमाशों ने मुकेश मित्तल को किया था किडनैप, आप भी जानिए इनका नाम व पता

https://www.patrika.com/alwar-news/

अलवरSep 18, 2018 / 12:19 pm

Hiren Joshi

Businessman Mukesh Mittal's Kidnappers arrested

इन्हीं बदमाशों ने मुकेश मित्तल को किया था किडनैप, आप भी जानिए इनका नाम व पता

पुलिस की सख्ती और शहर भर की दुआ के असर से पंद्रह घण्टे बाद मित्तल परिवार की खुशियां लौट आई है। पुलिस की नाकेबंदी के दबाव से अपहर्ताओं ने रविवार रात घर से अगवा किए गए शहर के प्रमुख व्यवसायी मुकेश मित्तल को इडब्लूएस क्वार्टरों के पास छोड़ दिया। लेकिन इसके बावजूद भी बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। पुलिस ने पांच अपहर्ताओं को ततारपुर से धर दबोचा । वहीं इस अपहरण के मुख्य सूत्रधार भूपेन्द्र (25 ) पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया। भूपेन्द्र मित्तल के यहां नौकरी कर चुका है। जल्द ही करोड़पति बनने के सपने को पूरा करने के लिए भूपेन्द्र ने इस घटना को अंजाम दिया।
ये बदमाश पकड़े, राशि और हथियार बरामद

अलवर. प्रकरण के खुलासे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम अरावली विहार थाने में प्रेसवार्ता की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट व अपहरण की वारदात अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने भूपेन्द्र (25) पुत्र लखवीर सिंह राजपूत निवासी महल चौक, सोनू (21) पुत्र भगवानसिंह राजपूत निवासी गढ़ बिंजारी-राजगढ़, विश्वेन्द्र उर्फ राजा (25) पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी भडकोल-मालाखेड़ा, मोनू (26) पुत्र रामानंद निवासी दरबारपुर-मुण्डावर, टूनू उर्फ दयानंद (20) पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी अजरका-मुण्डावर व करण (20) पुत्र विजयसिंह निवासी हरिनगर रोहतक-हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 19 लाख रुपए, एक देसी कट्टा, एक एयर गन, 3 तीन कारतूस, गुफ्ती व कटार बरामद किए हैं।
ये बदमाश पकड़े, राशि और हथियार बरामद

अलवर. प्रकरण के खुलासे को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह ने सोमवार शाम अरावली विहार थाने में प्रेसवार्ता की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट व अपहरण की वारदात अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने भूपेन्द्र (25) पुत्र लखवीर सिंह राजपूत निवासी महल चौक, सोनू (21) पुत्र भगवानसिंह राजपूत निवासी गढ़ बिंजारी-राजगढ़, विश्वेन्द्र उर्फ राजा (25) पुत्र सुरेन्द्र सिंह राजपूत निवासी भडकोल-मालाखेड़ा, मोनू (26) पुत्र रामानंद निवासी दरबारपुर-मुण्डावर, टूनू उर्फ दयानंद (20) पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी अजरका-मुण्डावर व करण (20) पुत्र विजयसिंह निवासी हरिनगर रोहतक-हरियाणा को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 19 लाख रुपए, एक देसी कट्टा, एक एयर गन, 3 तीन कारतूस, गुफ्ती व कटार बरामद किए हैं।

Home / Alwar / इन्हीं बदमाशों ने मुकेश मित्तल को किया था किडनैप, आप भी जानिए इनका नाम व पता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो