scriptयह कैसा कॉलेज जो प्रिंसीपल और व्याख्याता के बिना चल रहा | college is this that goes without the principal | Patrika News
अलवर

यह कैसा कॉलेज जो प्रिंसीपल और व्याख्याता के बिना चल रहा

यहां का स्नातकोत्तर महाविद्यालय इन दिनों प्राचार्य, व्याख्याताओं , लिपिक, चौकीदार सहित कई सालों से विभिन्न पदों के रिक्त रहने से अनेको परेशानियो से जूझ रहा है । विद्यार्थियों के कॉलेज में आने के बावजूद उन्हें कोई पढ़ाने वाला नहीं मिल रहा। महाविधालय में बच्चों की संख्या के अनुरूप कमरे नही है, वही विज्ञान वर्ग में गणित,भौतिक शास्त्र, फिजिक्स,रसायन शास्त्र,अंग्रेजी के एवं कला वर्ग में इतिहास के व्याख्यता के पद करीब 3 साल से पद रिक्त है, वही प्राचार्य का पद भी 2 सालो से रिक्त है।

अलवरJun 14, 2019 / 11:41 am

Hiren Joshi

college is this that goes without the principal

यह कैसा कॉलेज जो प्रिंसीपल और व्याख्याता के बिना चल रहा

यहां का स्नातकोत्तर महाविद्यालय इन दिनों प्राचार्य, व्याख्याताओं , लिपिक, चौकीदार सहित कई सालों से विभिन्न पदों के रिक्त रहने से अनेको परेशानियो से जूझ रहा है । विद्यार्थियों के कॉलेज में आने के बावजूद उन्हें कोई पढ़ाने वाला नहीं मिल रहा। महाविधालय में बच्चों की संख्या के अनुरूप कमरे नही है, वही विज्ञान वर्ग में गणित,भौतिक शास्त्र, फिजिक्स,रसायन शास्त्र,अंग्रेजी के एवं कला वर्ग में इतिहास के व्याख्यता के पद करीब 3 साल से पद रिक्त है, वही प्राचार्य का पद भी 2 सालो से रिक्त है।
महाविधालय में व्याख्याताओ के अलावा 4 साल से कार्यालय अध्यक्ष का पद रिक्त है। प्रयोगशाला सहायक के 12 स्वीकृत पदों में से 10 रिक्त है वही कनिष्ट लिपिक के भी 12 पदों में से 9 रिक्त है। सहायक कर्मचारी के भी पद कई सालो से रिक्त है। शारीरिक शिक्षक व् पुस्तकालय अध्यक्ष के पद भी करीब 3 सालो से रिक्त है ।
पूरे कमरे तक नहीं-यहां 1500 से अधिक बच्चे हैं । उनके अनुरूप करीब 6 कमरे भी कम हंै। पढ़ाई के साथ ही विज्ञानं वर्ग के लिये प्रयोग शाला सहित अन्य गतिविधियों के संचालन में भी कमरो की आवश्यकता के चलते परेशानी हो रही है। यहां प्रयोगशाला नही होने से 3 कमरो में अस्थाई व्यवस्था कर अस्थाई प्रयोगशाला बना बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। यहां लैबब्वाय, चौकीदार चपरासी, सफाई कर्मी नही होने से भी परेशानी हो रही है। महाविद्यालय में रात्री को चौकीदार व सफाई की अव्यवस्थाओ को देखते हुए विकास समिति से कम्प्यूटर ऑपरेटर,चौकीदार व सफाई कर्मी लगा कर काम चलाया जा रहा है।-टैंट लगाकर होती है परीक्षा
कस्बे केअन्य निजी महाविद्यालयो के बच्चों का भी परीक्षा केंद्र व अन्य बीएड या और परीक्षा इसी महाविद्यालय में होने से कमरो की कमी के चलते कभी कभी तो मजबूरन बच्चों को बाहर खुले में टैन्ट लगा परीक्षा दिलवानी पड़ जाती है।छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सैनी ने बताया की सरकार जल्द प्राचार्य व व्याख्याताओ की कमी को पूरा नही करती तो छात्र हितों को देखते हुए उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर आंदोलन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यवाहक प्राचार्य श्रवणलाल ने बताया कि रिक्त चल रहे पदों व् होने वाली परेशानियो को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया था।

Home / Alwar / यह कैसा कॉलेज जो प्रिंसीपल और व्याख्याता के बिना चल रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो