scriptछात्रसंघ चुनाव लडऩे का मन बना चुके छात्र का कॉलेज प्रशासन ने निरस्त किया प्रवेश तो उसने दे डाली केरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी | Commerce College Alwar Student Union Elections | Patrika News
अलवर

छात्रसंघ चुनाव लडऩे का मन बना चुके छात्र का कॉलेज प्रशासन ने निरस्त किया प्रवेश तो उसने दे डाली केरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी

Commerce College In Alwar : अलवर के कॉमर्स कॉलेज में छात्र नेता का प्रवेश निरस्त किया तो उसने खुद को आग लगाने की धमकी दे डाली।

अलवरAug 22, 2019 / 03:38 pm

Dharmendra Adlakha

Commerce College Alwar Student Union Elections

छात्रसंघ चुनाव लडऩे का मन बना चुके छात्र का कॉलेज प्रशासन ने निरस्त किया प्रवेश तो उसने दे डाली केरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी

अलवर. Commerce College In Alwar : कॉमर्स कॉलेज में एक छात्र नेता का प्रवेश निरस्त करने के मामले में छात्रों ने प्रिंसीपल का घेराव कर नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए प्रिंसीपल को पुलिस घेरे में घर पहुंचाया गया। कॉमर्स कॉलेज में एमकॉम प्रीवियस में मोनू यादव का अस्थाई प्रवेश हो गया था। लेकिन उसे बता दिया गया था कि 15 दिवस के भीतर टीसी जमा नहीं कराने पर प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। टीसी जमा नहीं कराने पर मोनू का प्रवेश निरस्त कर दिया गया। बुधवार को मोनू छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए फार्म भरने की तैयारी में था।
प्रवेश निरस्त होने की सूचना मिलने पर मोनू केरोसिन की बोतल लेकर आ गया और अपने ऊपर डालने की धमकी देने लगा। इस बीच छात्रों ने प्रिंसीपल सुनीता जैन को आफिस में बंद कर दिया। प्रिंसीपल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रिंसीपल को उनके घर तक छोडकऱ आई।
प्रिंसीपल सुनीता जैन का कहना है कि छात्र को 15 दिन के भीतर टीसी लाने की छूट दी गई थी। वह अब तक टीसी जमा नहीं कर पाया, जिसके कारण प्रवेश निरस्त कर दिया गया। छात्र मत्स्य विश्वविद्यालय से परीक्षा परिणाम के बाद टीसी देने की बात लिखवा कर लाया है, लेकिन कॉलेज निदेशालय के नियमानुसार टीसी के बिना प्रवेश नहीं दिया जा सकता।

Home / Alwar / छात्रसंघ चुनाव लडऩे का मन बना चुके छात्र का कॉलेज प्रशासन ने निरस्त किया प्रवेश तो उसने दे डाली केरोसिन डालकर आग लगाने की धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो